LPG Cylinder Price: आज कम हो सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम, दिल्ली समेत इन शहरों में अभी ये है रेट
हाल ही में एलपीजी सिलेंडर पर एक साथ 266 रुपये बढ़ाए गए थे. हालांकि कीमत सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर की ही बढ़ी थी. वहीं आज इसके दाम कम होने की उम्मीद है.
LPG Cylinder Price: सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं. अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी गिरावट आई है. ऐसे में उम्मीद है कि आज की समीक्षा में LPG सिलेंडर के दाम कम हो सकते हैं.
कम हो सकते हैं दाम
एलपीजी की आज होने वाली समीक्षा में उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि एलपीजी सिलेंडर के कीमत कम हो सकती है. दाम कम होने की संभावनाएं इसलिए भी हैं, क्योंकि इंटरनेश्नल मार्केट में कीमतें घटी हैं. दूसरी तरफ माना ये भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में केंद्र सरकार गैस सिलेंडर के दामों में कमी कर सकती है. इससे पहले सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम घटा चुकी है.
दिवाली से पहले बढ़ी थी कीमत
पिछले दिनों एलपीजी सिलेंडर पर एक साथ 266 रुपये बढ़ाए गए थे. हालांकि कीमत सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर की ही बढ़ी थी. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया गया था. वहीं अब इसके दाम में और कमी की उम्मीद है.
ये है आज की कीमत
अगर आज की कीमत की बात करें तो दिल्ली में आज कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दो हजार रुपये से भी ज्यादा है, जो कि पहले 1733 रुपये थी. वहीं मुंबई में इस सिलेंडर की प्राइस 1950 रुपये रुपये है, जो कि पहले सिर्फ 1683 रुपये थी. इनके अलावा कोलकाता में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2073.50 रुपये की कीमत के साथ मिल रहा है. चेन्नई में इसके दाम 2133 रुपये तक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें