सरकार ने बुधवार को कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये प्रति सिलेंडर का इलाफा कर दिया. हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुआ है. आइए जानते हैं कि राजधानी दिल्ली में एक साल पहले एलपीजी का एक सिलेंडर कितने का आता था और 1 दिसंबर 2021 को उसकी कितनी कीमत है.


रसोई गैस की कीमतों में कितना हुआ इजाफा


दिल्ली में 1 दिसंबर 2020 को रसोई गैस (एलपीजी) के 14.2 किलो के एक सिलेंडर की कीमत 594 रुपये थी. यह 1 दिसंबर 2021 को बढ़कर 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. इस तरह हम पाते हैं कि एक साल में रसोई गैस की कीमतों में 305.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. अगर इसे हम फीसद में देखें तो यह बढ़ोतरी 50 फीसदी से अधिक की है. 


वहीं सरकार की ओर से किमतें बढ़ाए जाने के बाद दिल्ली में आज कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2100 रुपये के पार चली गई. सितंबर में यह 1733 रुपये ती. बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 1 दिसंबर 2021 को रसोई गैस के एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2101 रुपये हो गई है. इसने लोगों की उम्मीदों को झटका दिया है. क्योंकि लोगों को उम्मीद थी कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार रसोई गैस की कीमतें कम करेगी. सरकार ने पिछले महीने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर से अधिक की कटौती की थी. 


दिल्ली में पिछले सात साल में एलपीजी के भाव दोगुने से भी अधिक बढ़े हैं. दिल्ली में 1 मार्च 2014 को एलपीजी सिलेंडर का भाव 410.50 रुपये था. यह अब बढ़कर 899.50 रुपये हो चुका है.


यह भी पढ़ें


LPG Cylinder Price Hike: महंगाई की मार, एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 266 रुपये का इजाफा


एलपीजी सिलेंडर महंगा, अखिलेश का तंज- उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर ‘बुझव्वला योजना’ कर देना चाहिए