Delhi News: लंबे वक्त से महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को अब बड़ी राहत मिली है. महीने के पहले दिन यानी 1 अप्रैल 2023 को तेल विपणन कंपनियों ने अपने कस्टमर्स को बड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों के बड़ी कटौती कर दी है. कंपनियों ने 92 रुपये की कमी एलपीजी सिलेंडर के रेट्स में की है. यह कमी कमर्शियल सिलेंडर के रेट्स (Commercial Cylinder) में की है. वहीं अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो वह अपने पुराने रेट्स पर मिल रहे हैं. 92 रुपये की कटौती के बाद से ही दिल्ली समेत समेत पूरे देश में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कमी देखी गई है.


घरेलू सिलेंडर के विपरित कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते रहे हैं. एक अप्रैल 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2,253 रुपये में मिल रहा था. आज इसकी कीमत घटकर 2,028 रुपये रह गई है. यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में केवल दिल्ली में ही 225 रुपये की राहत मिली है. वह भी तब जब 1 मार्च 2023 को एक झटके में ही कॉमर्शियल के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए.


कितने में मिल रहा घरेलू सिलेंडर
वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है. अगर 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की बात करें तो इसके रेट्स में एक मार्च के बाद से ही कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली में इंडेन के घरेलू गैस सिलेंडर का दाम है 1,103 रुपये. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां घरेलू सिलेंडर 1112.5 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1,118.5 रुपये में मिल रहा है. दरअसल पेट्रोलियम कंपनियां हर नए महीने की पहली तारीख को एलपीजी, एटीएफ, केरोसीन तेल आदि के दामों की समीक्षा करती हैं और इनमें बदलाव करती हैं.



यह भी पढ़ेंः गुजरात हाईकोर्ट ने जुर्माना लगाया तो CM केजरीवाल ने पूछा- 'क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि...'