LPG Cylinder Price News: आज यानी मई माह के पहले दिन दिल्ली सहित देशभर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price ) 171 रुपये सस्ता हो गया है. खास बात यह है कि सोमवार से ही नए रेट लागू हो गए हैं. एक मई से दिल्ली, पटना, कानपुर, चेन्नई सहित देश की अन्य शहरों में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम 171.50 रुपये कम हो गए हैं. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि एलपीजी सिलेंडर की दाम (LPG Cylinder Price) में कमी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर में हुई है. 


सोमवार से देश की राजधानी दिल्ली में व्यावसायिक सिलेंडर 1856.50 रुपये में लोगों को मिलेगा. यहां पर बता दें कि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले एक अप्रैल 2023 को भी व्यावसायिक सिलेंडर के दाम लगभग 92 रुपए कम हुए थे. उससे पहले एक मार्च को एक झटके में ही व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में 350 रुपऐ से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी. 1 मई 2022 को 19 किलो वाला व्यावसायिक सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपये में मिल रहा था. आज इसकी कीमत घटकर 1856.50 रुपए है. कहने का मतलब यह है कि ​एक साल पहले की तुलना में व्यावसायिक सिलेंडर के दाम में 499 रुपए की कमी आई है. 


इस बार भी घरेलू सिलेंडर के दाम में नहीं हुए बदलाव


बता दें कि लगातार दूसरे महीने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. वर्तमान में देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी के दाम 1103 रुपये हो गए हैं. घरेलू सिलेंडर के दाम में अंतिम बार 50 रुपये का इजाफा देखने को मिला था. ये बात अलग है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में यह बदलाव महीनों के बाद लोगों को देखने को मिला था. जानकारों की मानें तो घरेलू सिलेंडरों के दाम आने वाले महीनों में कमी देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया को लेकर बोले कपिल सिब्बल, कहा- 'सरकार न चले इसलिए नहीं दी जा रही...'