IRCTC Package: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से टूरिस्ट्स के लिए वक्त-वक्त पर आकर्षक ऑफर्स के साथ ही कई तरह के टूरिज्म पैकेजेस का ऐलान किया जाता है. ऐसा ही एक आकर्षक ऑफर एक बार फिर IRCTC ने निकाला है. इसके तहत आपको कोलकाता और अंडमान घूमने का मौका मिलेगा. खास बात ये कि अगर आप अपने माता-पिता के साथ जाते हैं तो आपको डिस्काउंट भी ऑफर किया जाएगा.  6 दिन और 5 रातों के लिए आपको ये खास टूरिस्ट पैकेज मिलेगा.


 इन जगहों के होंगे दर्शन
IRCTC के इस पैकेज की शुरुआत 23 सितंबर 2022 से होने जा रही है. इसमें आपको पहले कोलकाता और फिर अंडमान ले जाया जाएगा. पैकेज में आपको फ्लाइट से अंडमान पहुंचाया जाएगा. 6 दिन के टूर पैकेज में कोलकाता के कई मशहूर टूरिस्ट स्थलों को कवर किया जा रहा है. इनमे कालीघाट मंदिर, विक्टोरिया मेमोरियल शामिल होंगे. वहीं अंडमान के पोर्टब्लेयर में ऐतिहासिक सेलूलर जेल, कोरबाइन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलूलर जेल में लाइट एंड साउंड शो, समुद्रिका म्यूजियम और सागरिका इंपोरियम, हैवलॉक में राधानगर बीच और काला पत्थर बीच के अलावा बाराटांग आईलैंड की विजिट भी शामिल की गई है.


सपा के साथ 'तलाक' के बाद नया घर ढूंढ रहे ओम प्रकाश राजभर, बसपा के बाद अब बीजेपी ने भी दिया झटका!


लखनऊ से शुरू होगी यात्रा
टूर पैकेज की शुरुआत 23 सितंबर को लखनऊ से होगी. यहां से पहले कोलकाता और फिर अंडमान के लिए फ्लाइट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा वापसी के लिए भी फ्लाइट सेवा मुहैया कराई जाएगी. टूरिस्ट पैकेज के अंदर आपको डीलक्स होटल में स्टे और ब्रेकफास्ट, डिनर की व्यवस्था को भी शामिल किया गया है.


 ये है पैकेज का किराया
अगर आप इस टूर पैकेज के जरिए घूमने के इच्छुक हैं तो आपको इसके लिए 65,900 रुपए प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे. अगर आप एकसाथ दो लोगों के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको ये खर्च 53,785 रुपए प्रति व्यक्ति पड़ेगा.  3 लोग एक साथ पैकेज बुक करते हैं तो आपको ये खर्च 53,295 रुपए प्रति व्यक्ति पड़ेगा. अगर आपके साथ बच्चे भी ट्रैवल कर रहे हैं तो उनके लिए 49,335 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा.


 IRCTC के साथ करें विदेश यात्रा
वहीं IRCTC  की तरफ से विदेश यात्रा का भी एक खास पैकेज लॉन्च किया गया है. इसमें आपको लखनऊ से थाईलैंड के लिए टूरिस्ट पैकेज ऑफर किया जा रहा है. 12 सितंबर 2022 से शुरु होने वाली ये यात्रा 5 रात और 6 दिनों की होगी. इस ऑफर की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ की योजना पर आधारित है. इसलिए अगर आप इस ऑफर को लेना चाहते हैं तो पहले ही बुकिंग कराने में फायदा है.


 इन ऑफर्स की बुकिंग के लिए आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. www.irctctourism.com पर आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप लखनऊ के इन मोबाइल नंबरों 8287930908/8287930909/8287930902 पर भी संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप लखनऊ में मौजूद आईआरसीटीसी दफ्तर, गोमती नगर, पर्यटन भवन जाकर भी बुकिंग को लेकर जानकारी ले सकते हैं.


UP News: अतीक अहमद के फरार बेटों की गिरफ्तारी के लिए नई रणनीति बना रही पुलिस, बढ़ा सकती है इनाम की राशि