Delhi News: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने राजधानी की सड़कों को सुधारने का बड़ा फैसला लिया है. खासतौर पर लुटियंस दिल्ली की 14 सड़कों और चौराहों को बेहतर करने की योजना बनाई गई है.  एनडीएमसी ने सड़कों को चिन्हित कर 13 मार्च तक सुधारने की समय सीमा तय की है. सड़कों की मरम्मत, सफाई, लाइटिंग और अन्य जरूरी काम किए जाएंगे. 


दिल्ली सरकार की सक्रियता के बाद एनडीएमसी हरकत में आई और शहर को साफ-सुथरा बनाने का फैसला लिया. हाल ही में दिल्ली सरकार के सफाई अभियान चलाने से एनएमडीसी पर भी दबाव बढ़ गया है. पहले चरण में राजधानी की अहम सड़कों पर फोकस किया जाएगा. गोल मार्केट से पंचकुइयां रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, सांसद मार्ग, तानसेन मार्ग, मौलाना आजाद रोड, महर्षि रमन मार्ग, जोर बाग रोड पहले चरण में शामिल हैं. वीवीआईपी इलाकों में सरकारी दफ्तर, नेताओं और अफसरों के आवास, व्यापारिक केंद्र और पर्यटक स्थल स्थित हैं.


पहले चरण में इन सड़कों का होगा कायाकल्प


ऐसे में सड़कों का सुचारू रहना बेहद जरूरी है. एनडीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, फुटपाथ को भी सुधारा जाएगा. टूटी-फूटी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा. स्ट्रीट लाइट्स की भी मरम्मत की जाएगी. चौराहों को बेहतर बनाने की योजना पर काम किया जाएगा. कूड़ा-कचरा हटाने पर जोर रहेगा. काम को 13 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 


सरकार की सक्रियता के बाद हरकत में NDMC


गौरतलब है कि एनडीएमसी के अधीन आने वाले वीवीआईपी इलाकों की सफाई और रखरखाव पर कई बार सवाल उठते रहे हैं. लुटियंस दिल्ली में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन और कई महत्वपूर्ण दफ्तर हैं. वीवीआईपी इलाकों की सड़कें और सार्वजनिक स्थान कई बार खराब स्थिति में नजर आते हैं. एनडीएमसी का फैसला राजधानी की छवि सुधारने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. 



ये भी पढ़ें- मनजिंदर सिंह सिरसा ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, NH-10 के विस्तार को मिली मंजूरी