Madame Tussauds Noida DLF Mall: दुनिया भर में सबसे बड़े मोम के स्टेच्यू बनाने वाले मैडम तुसाद को अब नोएडा के डीएलएफ मॉल (DLF Mall) में शुरू किया जा रहा है. जहां आप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan), क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सितारों को देख सकेंगे और उनके साथ सेल्फी ले सकेंगे. मैडम तुसाद (Madame Tussauds) का इतिहास 200 साल पुराना है और अब ये अपना एक सेंटर नोएडा (Noida) में खोलने जा रहे हैं. इससे पहले एक सेंटर दिल्ली (Delhi) के कनॉट प्लेस (Connaught Place) में खोला गया था जो कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया गया. डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में खुलने जा रहे इस आकर्षण के केंद्र को मैडम तुसाद इंडिया के रूप में जाना जाएगा और लोग अपनी पसंदीदा हस्तियों को 360 सेट और अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से देख सकेंगे. यहां फिलहाल खेल, मनोरंजन, इतिहास और संगीत के क्षेत्र से प्रमुख भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के 50 स्टेच्यू दिखाए जाएंगे.


लोगों ने खूब सराहा
भारत में मैडम तुसाद की वापसी पर मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक अंशुल जैन (Anshul Jain) ने कहा कि दिल्ली में मैडम तुसाद को लोगों ने खूब सराहा. 2020 में कोरोना महामारी ने पूरे मनोरंजन उद्योग को झटका दिया. भारत (India) में मैडम तुसाद ने महामारी के दौर का सामना किया और अब हम पहले से ज्यादा एंटरटेनमेंट के साथ तैयार है.
 
चौथी मंजिल पर होगा मैडम तुसाद
अंशुल जैन ने बताया की डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया की चौथी मंजिल पर 16,000 स्क्वायर फीट एरिया में इसे बनाया जाएगा और उम्मीद है की ये जून के शुरुआत में लॉन्च हो जाएगा. फिलहाल इसमें 50 वैक्स स्टेच्यू लगाए जाएंगे जिनमें कई हस्तियां शामिल होंगी जैसे राजनेता, अभिनेता, सेलिब्रिटी या फिर वो लोग जिन्होंने मनोरंजन जगत, खेल या संगीत जगत में अपना नाम किया हो. लोग यहां आकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाषण देते हुए फोटो खिंचवा सकेंगे वहीं वो विराट कोहली के साथ या सचिन तेंदुलकर के बल्ले के जादू को भी देख सकेंगे. इतना ही नहीं कई फिल्मी कलाकारों के स्टेच्यू भी यहां लगे होंगे, बच्चे भी अपने पसंदीदा कार्टून्स को देखकर उनके साथ सेल्फी ले सकेंगे.




एंट्री की लगेगी फीस
बता दें कि, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में खुलने वाले मैडम तुसाद में एंट्री फीस भी लगेगी लेकिन ये अभी तय नहीं की गई है. यहां एंट्री की कोई समय सीमा नहीं होगी यानी जब तक मॉल खुला होगा लोग आकर अपनी पसंदीदा हस्तियों को देख सकेंगे और सेल्फी ले सकेंगे. वहीं, मैडम तुसाद में बनाए जाने वाले स्टेच्यू के बारे में बताते हुए अंशुल जैन ने कहा की मैडम तुसाद में हर स्टेच्यू  प्रसिद्ध मैरी तुसाद के समान तकनीकों का उपयोग करके बनाया जाता है. एक स्टेच्यू बनाने में काम से काम 12 हफ्ते यानी 3 महीने का वक्त लगता है. उस दौरान 500 सटीक शरीर माप का दस्तावेजीकरण करते हैं, स्ट्रैंड के जरिए असली बालों को लगाया जाता है, त्वचा की टोन बनाने के लिए पेंट की अनगिनत परतें लगाई जाती हैं, इसके अलावा एक स्टेच्यू पर काफी काम किया जाता है.


ये भी पढ़ें: 


Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट को UIDAI का जवाब, आधार की बायोमेट्रिक जानकारी किसी के साथ नहीं होगी शेयर


Tajinder Bagga Arrest: तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस ने रोका काफिला, 10 प्वाइंट्स में जानें अब तक क्या-क्या हुआ