Delhi Encroachment Drive: राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई जारी है. पिछले कई दिनों से एमसीडी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को हटा रही है, इसी कड़ी में गुरूवार को भी एसडीएम का बुलडोजर मदनपुर खादर के कंचन कुंज इलाके में अवैध निर्माण गिराने के लिए पहुंचा. इस दौरान इलाके में एक 6 मंजिला इमारत को साउथ एमसीडी ने बुलडोजर के जरिए गिरा दिया.


आप विधायक अमानतुल्लाह खान मौके पर पहुंचे
साउथ एमसीडी का बुलडोजर जब इस इलाके में अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा तो आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस कार्रवाई को रुकवाने की कोशिश की. उनका कहना था कि बीजेपी शासित एमसीडी गैरकानूनी तरीके से गरीब लोगों के घर गिरा रही है. अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों को बेघर किया जा रहा है, उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. मदनपुर खादर इलाके में साउथ एमसीडी की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर विधायक अमानतुल्लाह खान ने सड़क पर बैठकर इसका विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने विधायक को हिरासत में ले लिया.


विधायक को हिरासत में लेते ही भड़की भीड़ 
विधायक को हिरासत में लेते ही वहां मौजूद भीड़ भड़क गई और उन्होंने पुलिस प्रशासन, एमसीडी कर्मचारियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से 4 मई से शुरू हुई यह कार्रवाई अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है. 13 मई तक साउथ एमसीडी की ओर से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर यह कार्रवाई की जानी है. लेकिन जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसका भारी विरोध भी देखने को मिल रहा है. 


Delhi News: दिल्ली एमसीडी की कार्रवाई को लेकर आप ने बीजेपी को घेरा, विधायक सौरभ भारद्वाज ने लगाया ये बड़ा आरोप


मेयर मुकेश सूर्यान का विधायक पर निशाना
वहीं मदनपुर खादर में हुई लोगों की पत्थरबाजी और पुलिस लाठी चार्ज को लेकर साउथ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि जिन लोगों ने भी सरकारी कामकाज में बाधा डालने की कोशिश की है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मेयर ने कड़े शब्दों में उन लोगों को संदेश दिया, जिन लोगों ने अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का हाथों में पत्थर लेकर विरोध किया है, उन लोगों के अवैध निर्माण के खिलाफ आने वाले दिनों में साउथ एमसीडी कड़ी कार्रवाई करेगी. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान पर भी तंज कसते हुए कहा कि जो लोग इसमें राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं उनके अवैध निर्माण के खिलाफ भी साउथ एमसीडी कड़ा रुख अपनाएगी, उनके अवैध निर्माण को भी एमसीडी पत्थर में तब्दील करेगी.


इन इलाकों में साउथ एमसीडी ने की कार्रवाई
इतना ही नहीं पिछले दिनों साउथ एमसीडी की ओर से शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर जो हो हल्ला किया गया. उसको लेकर मेयर मुकेश सूर्यान ने कहा कि शाहीन बाग में साउथ एमसीडी अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी, लेकिन वहां के स्थानीय विधायक ने माहौल खराब करने की कोशिश की, जिसके कारण एमसीडी को वापस लौटना पड़ा. बता दें कि 4 मई से अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत साउथ एमसीडी शाहीन बाग कालिंदी कुंज, ओखला, जामिया, डिफेंस कॉलोनी, लोधी रोड, आया नगर, वसंत कुंज समेत अपने सभी 4 जोन में कार्रवाई कर चुकी है.


शुक्रवार को आखिरी दिन यहां होगी कार्यवाई
गुरुवार को मदनपुर खादर कालकाजी मंदिर, इस्कॉन टेंपल, चिराग दिल्ली, सावित्री नगर, ख्याला एन बी ब्लॉक, महात्मा गांधी कैंप, पश्चिम पुरी, चांद नगर रोड, विष्णु गार्डन और नजफगढ़ जोन में सागरपुर नाला के आसपास इलाकों से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई 13 मई तक की जाएगी और शुक्रवार को यानी आखिरी दिन यह कार्यवाही कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन के पास वार्ड नंबर 98-S में खड्डा कॉलोनी के आसपास होगी. 


Delhi-NCR News: गौतमबुद्ध नगर में शुरू होगा मेगा वृक्षारोपण अभियान, जुलाई में लगाए जाएंगे 10 लाख पेड़