Delhi Madhu Vihar Fire: दिल्ली के मधु विहार इलाके में देर रात 1 बजे के आसपास एक पार्किंग में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग को 1:17 बजे आग लगने की सूचना मिली. दमकल अधिकारी के मुताबिक मंडावली थाना क्षेत्र के सरस्वती कुंज अपार्टमेंट के पास बनी पार्किंग में आग लगी थी. 


इस आगजनी में 17 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. 9 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन, आगजनी में कई गाड़ियों के जलने से काफी नुकसान हुआ. वहीं मधु विहार इलाके में लगी इस भीषण आग से लोगों में दहशत फैल गई. 



आगजनी के कारणों की हो रही है जांच
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. अग्निशमन विभाग ने आग पर रात में काबू पा लिया है. इस आगजनी की असली वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी यशवंत मीना ने बताया कि हमें देर रात को लगभग 1.30 बजे करीब आग लगने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना के समय पार्किंग में कई गाड़ियां मौजूद थीं. आग बुझाने के लिए मौके पर सभी दमकल गाड़ियों को भेजा गया. 


यशवंत मीना ने बताया कि आगजनी के समय पार्किंग में खड़ी 18 से 20 गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.  उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारी बाकी चीजों को बचाने में कामयाब रहे हैं. इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है. 


दिल्ली में बढ़ी आगजनी की घटना
भीषण गर्मी की वजह से हालिया दिनों दिल्ली में आगजनी की कई घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले शनिवार को विवेक विहार के एक बेबी केयर अस्पताल में आग लग गई थी, जिसमें 7 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसी तरह उत्तर नगर इलाके में एक बिजली के खंभे आग लग गई थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था. राष्ट्रीय राजधानी के कृष्णा नगर इलाके के एक बिल्डिंग में आग लग गई थी, इस आगजनी में तीन लोगों की मौत हो गई थी. 


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal News: जेल वापसी से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले- 'मुझे फख्र है कि मैं...'