MP Latest News: छतरपुर जिले की बिजावर तहसील में अब पटवारी राजस्व कामों के अतिरिक्त पशुओं को हांकते हुए भी नजर आएंगे. दरअसल, बिजावर एसडीएम ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक पटवारी सहित अन्य कर्मचारियों की शाम छह बजे से रात 10 बजे तक सड़क पर बैठे आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाने की उन्होंने ड्यूटी लगाई है. एसडीएम के आदेश का राजस्व मंत्री करण सिंह वमा्र द्वारा भी समर्थन किया है. एसडीएम द्वारा जारी किए गए इस आदेश के बाद पटवारी संगठन भड़क उठे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के बाद प्रदेश में 45 दिवसीय राजस्व अभियान की शुरुआत हुई है. अभियान 18 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस अभियान को पटवारी गंभीरता से लें और किसानों के रुके हुए कामों को निपटाए. सीएम के निर्देश के बाद पटवारी 45 दिवसीय अभियान में जुट गए हैं, लेकिन दूसरी तरफ छतरपुर जिले के बिजावर एसडीएम के एक आदेश पटवारियों की मुश्किलें बढ़ा दी है.
एसडीएम के आदेश में क्या है?
बिजावर एसडीएम ने 14 जुलाई को जारी किए अपने आदेश में लिखा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 के देवगांव मोड़ एवं देवगांव टोल टैक्स पर आवारा पशुओं के जमाव के कारण मार्ग में दुर्घटना को कम करने के लिए आवारा पशुओं को गौशाला ग्राम पंचायत बडेरी, जनपद पंचायत राजनगर पहुंचाने के लिए इन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है.
- सुशील मिश्रा, पटवारी (पटवारी हल्का बेडरी, सटई)
- संजय सिंह परमार, सचिव (ग्राम पंचायत बेडरी, जनपद पंचायत राजनगर)
- संजू राजा परमार, ग्राम रोजगार सहायक (ग्राम पंचायत बेडरी, जनपद पंचायत राजनगर)
- हरिराम कोटवार, ग्राम कुटिया
- बब्बू कोटवार, ग्राम ओटापुरवा
- मिजाजी रजक, कोटवार ग्राम झुमटुली
एसडीएम द्वारा अपने जारी आदेश में बताया कि ये कर्मचारी शाम छह बजे से रात 10 बजे तक आवारा पशुओं को गौशाला तक पहुंचाने का काम करेंगे और इनके काम की निगरानी के लिए पंचायत निरीक्षक राजनगर, राजस्व निरीक्षक सर्किल झुमटुली, तहसील सटई को रोजाना काम का निरीक्षण करने और सीईओ जनपद पंचायत राजनगर को डेली की प्रोग्रेस रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
पटवारी संघ ने जताया विरोध
बिजावर एसडीएम के इस आदेश को लेकर पटवारी संघ जबरदस्त आक्रोश है. एसडीएम के आदेश को एक्स पोस्ट कर मप्र पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने लिखा- :दिनभर शासकीय सेवाओं के बाद रात्रि में टोल नोक पर आवारा पशु हटाएंगे सेवक, लाड़ली बहनें भी शामिल. टोल वाले केवल पैसा वसूल करेंगे. एसडीएम को मिला राजस्व मंत्री का साथ."
MP में फिलिस्तीन का झंडा फहराने के आरोप में चार युवक गिरफ्तार, पुलिस से किसने की थी शिकायत?