Mahakumbh: आस्था की डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंचीं कथावाचक जया किशोरी, 'यह मौका तो...'
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आज अमृत स्नान का दिन है. मकर संक्राति के दिन भी प्रयागराज में संगम तट लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. यहां कथा वाचक जया किशोरी भी पहुंचीं.
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में अमृत स्नान (Amrit Snan) के लिए प्रयागराज पहुंचीं प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) ने कहा कि यह खुशी की बात है कि आज युवा कुंभ का हिस्सा बन रहे हैं. युवाओं का दिमाग आध्यात्म की ओर नहीं जाएगा तो देश गलत हाथों में चला जाएगा. जया किशोरी ने कहा कि 144 साल में यह अवसर आया है तो लोगों को जरूर दर्शन करने आना चाहिए.
जया किशोरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, ''सभी मकर संक्रांति और महाकुंभ की शुभकामनाएं. मैं साध्वी जी का आभार जताती हूं जिनकी वजह से मैं महाकुंभ में हूं.और हम स्नान के लिए हम अग्रसर हो रहे हैं. आप भी आइए. ये मौका बार-बार नहीं मिलता है. यह मौका तो 144 साल बाद मिलेगा. तब तो कौन कहां रहेगा किस रूप में रहेगा किसी को नहीं पता. जरूर आएं और दर्शन आएं.'' जया किशोरी पहली बार महाकुंभ में डुबकी लगाने आई हैं.
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Spiritual preacher Jaya Kishori (@iamjayakishori) arrives for 'Amrit Snan'.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2025
She says, "I am very happy, I want to wish you on Makar Sankranti. I thank Swami ji, Sadhvi ji, because of them I got this opportunity to be here. People should visit, it is an… pic.twitter.com/rZIaaorKd9
युवाओं का आध्यात्म से जुड़ना अच्छी बात - जया किशोरी
युवाओं के जनसैलाब को देखते हुए जया किशोरी ने कहा, ''यह बहुत अच्छी बात है. मेरा देश बदल रहा है. युवा आध्यात्म और भक्ति की ओर बढ़ रहे हैं. यही हम चाहते हैं. यही आने वाली पीढ़ी और समाज है. इनका दिमाग आध्यात्म की ओर नहीं पड़ा तो देश गलत हाथों में जा सकता है.मुझे खुशी है युवा महाकुंभ आए हैं. भगवान की कृपा रही उनको यहां लाने का एक हिस्सा बन सके. और आगे भी कोशिश करेंगे.'' जया किशोरी ने कहा कि हम दुनिया को अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कार दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Shalimar Bagh Seat: दिल्ली की शालीमार बाग सीट पर फिर होगी कांटे की टक्कर! कौन मारेगी बाजी?