Maharashtra-Jharkhand Assembly Election 2024: : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) महाराष्ट्र और झारखंड में सहयोगी पार्टियों के लिए प्रचार करेंगे. सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल विशेष रूप से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी के लिए प्रचार करेंगे. शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी ने महाराष्ट्र में प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल से संपर्क किया है. 


केजरीवाल उन विधानसभा सीटों पर प्रचार कर सकते हैं, जहां आप का संगठन मजबूत स्थिति में है. साथ ही उन सीटों पर भी अरविंद केजरीवाल प्रचार करेंगे, जहां एमवीए उम्मीदवारों की कोई विवादास्पद पृष्ठभूमि भी न हो. अरविंद केजरीवाल के अलावा आप के दूसरे बड़े नेता भी इंडिया गठबंधन के घटक दलों शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी के लिए प्रचार कर सकते हैं.


झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी के लिए करेंगे प्रचार


सूत्र बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल झारखंड में भी प्रचार करेंगे. केजरीवाल झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने की संभावना है. केजरीवाल झारखंड की उन सीटों पर प्रचार कर सकते हैं जो शहरी इलाके में आते हैं. बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास गए थे और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी. 


कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करेंगे केजरीवाल?


हालांकि यह साफ नहीं है कि केजरीवाल महाराष्ट्र या झारखंड में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे या नहीं, जिसके साथ उसका हाल ही में हरियाणा में गठबंधन नहीं हो पाया था. हरियाणा में कांग्रेस को मिली हार के बाद आप ने इशारों-इशारों में तंज भी किया था. महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को और झारखंड में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होंगे. दोनों ही राज्यों में नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. 


उधर, पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है, जिसके लिए आप ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. अरविंद केजरीवाल आप के प्रत्याशियों के लिए भी पंजाब में प्रचार करते हुए दिखेंगे.


ये भी पढ़ें- 'बीजेपी पानी को भी बना रही जहरीला', दिल्ली की CM आतिशी का बड़ा आरोप