Maharashtra Political Crisis: 'एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोडूंगा का मतलब आज समझ आया', महाराष्ट्र में 'पावर' गेम पर केजरीवाल का तंज
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र में मची सियासी 'गदर' पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
Delhi News: महाराष्ट्र में रविवार को हुए बड़े सियासी उलटफेर के बाद विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हो गई हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और मंत्री आतिशी के बयान के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी 'पावर' गेम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है.
सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देर शाम ट्वीट करते हुए कहा, 'कल तक जिनको भ्रष्टाचारी बोलते थे, उन पर CBI/ED की रेड करते थे, आज उन्हें अपनी सरकार में शामिल कर लिया? शर्म नहीं आयी प्रधान मंत्री जी? तो जब प्रधान मंत्री जी कहते हैं- एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूंगा, उनका मतलब होता है - सबको अपनी पार्टी में शामिल कर लूंगा.'
संजय सिंह ने क्या कहा?
इससे कुछ देर पहले AAP सांसद संजय सिंह ने कहा था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े पोषक हैं. मोदी जी ने भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की गारंटी तो 2 दिन पहले दी, लेकिन आज 'चक्की पीसिंग' वाले सिंचाई घोटाले में शामिल हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप जिस अजीत पवार पर लगा है, उसको मंत्री बना दिया. छगन भुजबल जो भ्रष्टाचार के मामले में जेल में रहे हैं उन को मंत्री बनाया. इसका मतलब मोदी जी का एक ही नारा है कि जितना मर्जी बड़ा भ्रष्टाचार-लूट करो, कुछ भी करो, भाजपा में शामिल हो जाओ. सब पाप भ्रष्टाचार धुल जाएंगे.'
आतिशी ने क्या कहा?
वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने महाराष्ट्र में हुए सियासी परिवर्तन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'यही कार्य भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली और पंजाब में भी करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी देश में लोकतंत्र को समाप्त करने में लगी है. राज्य सरकारों को गिराने और उनसे जुड़े नेताओं को परेशान करना ही बीजेपी का कार्य रह गया है. बीजेपी का हमेशा से ही देश की विपक्षी पार्टियों को समाप्त करने का यही खेल रहा है. जब से बीजेपी सत्ता में आई है, वह केवल राज्यों की सरकार और उनसे जुड़ी पार्टियों को समाप्त करने में ही लगी है.'
ये भी पढ़ें:- कपिल सिब्बल का बड़ा बयान, 'अगर BJP इसलिए UCC ला रही है तो मैं समर्थन करूंगा'