Delhi News: महाराष्ट्र में अचानक हुए बड़े सियासी फेरबदल ने सभी को हैरान का दिया है. राजनीति के चाणाक्य कहे जाने वाले शरद पवार के भतीजे अजीत पवार रविवार दोपहर 'बगावत' करके महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल हो गए. इसके साथ ही उन्होंने एनसीपी पर भी दावा ठोंक दिया. इस पूरे घटनाक्रम पर अब आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.
नेताओं को परेशान कर रही BJP
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) ने महाराष्ट्र में हुए सियासी खेल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यही कार्य भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली और पंजाब में भी करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी देश में लोकतंत्र को समाप्त करने में लगी है. राज्य सरकारों को गिराने और उनसे जुड़े नेताओं को परेशान करना ही बीजेपी का कार्य रह गया है. बीजेपी का हमेशा से ही देश की विपक्षी पार्टियों को समाप्त करने का यही खेल रहा है. जब से बीजेपी सत्ता में आई है, वह केवल राज्यों की सरकार और उनसे जुड़ी पार्टियों को समाप्त करने में ही लगी है.
'सभी को जेल भेजना चाहती थी BJP'
गौरतलब है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के वक्त संजय राउत ने ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र में चल सियासी घटनाक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को आज बीजेपी मंत्री बना रही है, कुछ दिन पहले तक वह उन सभी को जेल भेजना चाह रही थी. कुछ लोग महाराष्ट्र की राजनीति को समाप्त करना चाहते हैं. मैंने शरद पवार से बात की है. बीजेपी उन्हें (अजित पवार) को जेल भेजने वाली थी. इसलिए उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है.
अजीत पवार बने डिप्टी सीएम
बताते चलें कि अजित पवार ने अपने गुट के विधायकों के साथ राजभवन में जाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. उनके अलावा एनसीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छगन भुजबल, दिलीप वलसे, हसन मुश्रीफ, अनिल पाटिल, अदिती तटकरे, धनंजय मुंडे, धर्मराव आत्राम, संजय बनसोडे ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. NCP के कुल 9 नेताओें ने आज शपथ ली है. बीते दिनों पटना में विपक्ष की बैठक में शरद पवार के शामिल होने पर ये नेता नाराज थे. उनका मानना था कि इस बैठक में शामिल होने को लेकर शरद पवार ने एकतरफा फैसला लिया था.