Maharashtra NCP Crisis: 'एक ही मीटिंग हुई और महाराष्ट्र में मटके में छेद हो गया', BJP नेता कपिल मिश्रा का महागठबंधन पर तंज
NCP Political Crisis: महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार के शामिल होने पर BJP के नेता कपिल मिश्रा ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने तंज करते हुए महाराष्ट्र में 'मटका में छेद होने' की बात कही है.
![Maharashtra NCP Crisis: 'एक ही मीटिंग हुई और महाराष्ट्र में मटके में छेद हो गया', BJP नेता कपिल मिश्रा का महागठबंधन पर तंज Maharashtra NCP Political Crisis BJP leader Kapil Mishra supported Stalin Maharashtra NCP Crisis: 'एक ही मीटिंग हुई और महाराष्ट्र में मटके में छेद हो गया', BJP नेता कपिल मिश्रा का महागठबंधन पर तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/d690471d642c33323c898c1ae4e99c4a1681702604786645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसकी वजह से वो फिर चर्चाओ में आ गए हैं. महाराष्ट्र में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद रविवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने विपक्षी एकजुटता पर निशाना साधा और कहा कि महागठबंधन का मटका अभी एक ही मीटिंग हुई और महाराष्ट्र में मटके में छेद हो गया. दो तीन मीटिंग होते होते विपक्षी एकता का मटका चकनाचूर ही मिलेगा. लड़खड़ाते विपक्ष के नेता मटकी सम्हाले या सिर.
बता दें कि हाल ही में 23 जून को पटना में विपक्षी दलों का बैठक हुआ था. जिसमें एनसीपी नेता शरद पवार भी शामिल हुए थे. इस पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अजित पवार को शिंदे गुट में शामिल होने पर कहा है कि महाराष्ट्र में मटके में अभी छेद हुआ है. आगे उन्होंने यह भी कहा है कि महागठबंधन की दो-तीन मीटिंग और होती है तो पूरा मटका ही फूट जाएगा.
शरद पवार से नाराज थे NCP विधायक
दरअसल अजित पवार ने रविवार को अपने आवास पर बड़ी बैठक की थी. इसमें पार्टी के अधिकांश विधायक पहुंचे थे. इसी बैठक के बाद पवार सीधे राजभवन पहुंचे. बताया जा रहा है कि पटना में विपक्षी एकता बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने और उन्हें सहयोग करने के शरद पवार के एकतरफा फैसले से NCP के कई विधायक नाराज थे. ऐसी सूचना है कि NCP के अजित पवार गुट के साथ 30 विधायक हैं जबकि शरद पवार गुट के साथ अब महज 23 विधायक हैं. अब ये भी जान लेते हैं कि NCP में हुई बगावत के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टियों की स्थिति क्या है?
'महाराष्ट्र के विकास ले आया हूं साथ'
शिंदे सरकार में शामिल क्यों हुए? इस सवाल पर अजित पवार ने कहा, 'महाराष्ट्र के विकास के लिए यह फैसला लिया. अगर एनसीपी शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के साथ सरकार बना सकती है तो बीजेपी के साथ क्यों नहीं? पार्टी के स्थापना दिवस पर मैं अपना मत पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के सामने रखी थी. आने वाले दिनों में युवा नेतृत्व को मौका दिया जाएगा. कुछ लोग हमारे फैसले को लेकर अलग-अलग तरीके की बयानबाजी करेंगे लेकिन हमें इन सब से कोई लेना देना नहीं. महाराष्ट्र का विकास हमारे लिए सबसे पहले है.' अजित पवार ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को ही नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra NCP Crisis: अजित पवार के कदम को भांप नहीं पाए शरद पवार? NCP पर भी ठोक सकते हैं दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)