Maharashtra CM Candidate: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बीच चल रही खींचतान पर कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार में इतनी हिम्मत नहीं है, मुख्यमंत्री बनना तो बीजेपी का ही है, यह सब ड्रामा है, आखिरकार देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इस नौटंकी के पीछे कोई न कोई कारण होगा.


इसके अलावा ईवीएम को लेकर उन्होंने कहा, "प्रचार तो हमलोग कर ही रहे हैं. मल्लिकार्जुन खरगे का बयान आ गया है. जब तक बैलेट पेपर नहीं, तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगे यह हमारा संकल्प होना चाहिए. 1 दिसंबर को EVM के खिलाफ रैली भी है. पढ़े हुए देशों ने भी EVM को नकार दिया, आखिर क्या कारण है कि हम बैलेट पेपर की ओर रिटर्न नहीं हो सकते."


कांग्रेस की रैली में पहुंचे लोग, उदित राज की अपील


उदित राज ने लोगों से कांग्रेस की रैली में पहुंचने की अपील करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी ने ईवीएम हटाने के खिलाफ आंदोलन का आगाज कर दिया है जो अभी तक कांग्रेस की आलोचना करते थे, देखना है कितना साथ देते हैं? 1 दिसंबर को दिल्ली की रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे हजारों और लाखों ईवीएम हटाने की रैली में पहुंचें.''






अपनी ही पार्टी के नेताओं पर क्या बोले उदित राज?


उदित राज ने कांग्रेस ढांचागत परिवर्तन करने की मांग की. पूर्व सांसद ने कहा, ''पार्टी में SC-ST-OBC के जो जमीनी नेता हैं, उन्हें आगे लाना पड़ेगा, ढांचा में परिवर्तन करना पड़ेगा. जिन्हें चार आदमी जानते नहीं और वह बड़े नेता बने पड़े हैं. कांग्रेस यदि इसका इलाज कर ले तो किसी की कोई जरूरत नहीं. कांग्रेस के संगठन की कमजोरी की वजह से परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होता. फाइटर नेताओं की जरूरत है.''


साथ ही संभल मामले में पर उदित राज ने कहा, ''इस पर हाईकमान फैसला लेगा, प्रायोजित तरीके से यह सब किया गया है. पुलिस छावनी में तब्दील हो गई. नारे लगाते हुए पुलिस और सिविलियन जा रहे हैं. मानो दो देशों के बीच युद्ध हो.'' संभल में एक मस्जिद के सर्व के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में हिंसक झड़प देखी गई थी. 


ये भी पढ़ें- क्या दिल्ली चुनाव में 'झुग्गी झोपड़ी' वाले दांव से हासिल होगी कुर्सी? हर राजनीतिक दल की ये है तैयारी