(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahashivratri 2022: मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने प्रदेशवासियों को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना भी की
आज देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को अपने ट्विटर अकाउंट से शुभकामनाएं दी हैं.
Mahashivratri 2022: देशभर में आज भगवान शिव को प्रिय महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज सुबह से ही मंदिरों में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी कतार नजर आ रही है. महाशिवरात्रि के त्योहार पर मंदिरों को भी काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है. वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन का भी ध्यान रखा जा रहा है. गौरतलब है कि इस पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
सीएम योगी ने द्वीट कर प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि, “ महाशिवरात्रि के पावन पर्व की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता का संचार करे. बाबा भोलेनाथ की कृपा समस्त प्रदेशवासियों पर बनी रहे. हर-हर महादेव!”
Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे खटीमा के छात्र की हुई घर वापसी, कइयों को है लौटने का इंतजार
भगवान शिव का पूजन करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं
बता दें कि महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव के साथ शिव परिवार की भी पूजा की जाती है. इस दिन विधि पूर्वक भगवान शिव की पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. महाशिवरात्रि के व्रत का भी विशेष पुण्य माना गया है.
ये भी पढ़ें
Taj Mahal News: ताजमहल के करीब से विमान गुजरने से मचा हड़कंप, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां