Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर दिल्ली के मंदिरों में भव्य सजावट, कल कई घरों में गूंजेगी शहनाई
Delhi News: महाशिवरात्रि का दिन विवाह के लिए काफी शुभ माना जा रहा है. दिल्ली में कल भव्य तरीके महाशिवरात्रि का आयोजन किया जा रहा है, इसके मंदिरों को सजाया गया है.
देश भर में कल 8 मार्च को जहां एक तरफ धूमधाम से महाशिवरात्रि पूजा एवं अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ विवाह के लिए कल के शुभ मुहूर्त को देखते हुए कल दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर के शहरों में शादी समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है.
अति शुभ दिन पर राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों के मंदिरों में भी महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य आयोजन किया जा रहा है साथ ही विवाह के लिए शुभ तिथि को देखते हुए कल हजारों घरों में शहनाइयों की गूंज भी सुनने को मिलेगी.
राजधानी दिल्ली में हमेशा से ही बड़ी श्रद्धा-भक्ति के साथ महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाता रहा है और इस बार भी कल के दिन जहां श्रद्धालु मंदिरों को सजा कर महादेव की पूजा करेंगे, भांग-धतूरे आदि चढ़ा कर गंगा जल और दूध से उनका अभिषेक करेंगे तो वहीं कई झांकियां भी निकाली जाएंगी. दिल्ली के सभी बड़े और छोटे शिवालयों में कल की पूजा के लिए खास तैयारियां और व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
महाशिवरात्रि के लिए दिल्ली के विभिन्न मंदिरों में तैयारियां
चांदनी चौक स्थित मुगलकालीन गौरी शंकर मंदिर, मां झंडेवाला मंदिर, मां कात्यायनी मंदिर छतरपुर, गौरी शंकर मंदिर, नरसिंह हनुमान मंदिर, चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के निकट नवग्रह मंदिर, बनखंडी मंदिर आदि की सजावट चल रही है. यहां कल पूजा के लिए उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए तमाम तरह की तैयारियों के साथ भंडारे की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा कई जगहों पर महादेव की भक्ति से सराबोर कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
सनातन धर्मी परिवारों के लिए महाशिवरात्रि का दिन काफी शुभ
बात करें शादियों की तिथि की तो मार्च महीने में पड़ने वाली शादी की सभी तिथियां शुभ बताई जा रही हैं. इस महीने 1 मार्च से लेकर 14 मार्च के बीच कई शुभ तिथियां हैं. यही वजह है कि राजधानी दिल्ली एवं अन्य शहरों में 2 और 3 मार्च को काफी रौनक रही. इस महीने शादी के बड़े मुहूर्तों में 4, 5, 6, 7 और 14 मार्च काफी शुभ हैं.
वहीं कल 8 मार्च को महाशिवरात्रि को लेकर काफी शुभ माना जा रहा है, और ऐसा माना जा रहा है कि इस दिन बड़ी संख्या में शादियां होंगी. गौरी शंकर भगवान के पूजन की इस अमृतमयी तिथि पर कम बजट वाली शादियों की भरमार होती है. हर साल महाशिवरात्रि को ही कल्याणकारी मुहूर्त मानकर सनातन धर्मी परिवार के लोग इस श्रेष्ठ इस दिन पर शादी समारोह का आयोजन करते हैं और नए जोड़े, महादेव को साक्षी मानकर इस पवित्र दिन पर परिणय सूत्र में बंधते हैं.
इन शुभ मुहूर्तों से चुके परिवारों को जुलाई, 2024 तक का इंतजार करना पड़ेगा. जुलाई महीने में शादी के लिए 5 शुभ तिथियां बताई जा रही हैं, जिनमें काफी रौनक रहेगी.
इसे भी पढ़ें: गठबंधन के बाद कांग्रेस-AAP ने आगे बढ़ाया एक और कदम, इस मुद्दे पर बनी सहमति