Delhi: एक बार फिर से दिल्ली में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है, जिसमें करोड़ों के माल के जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. एक के बाद एक कर के गोदाम या वेयरहाउस में आग की यह तीसरी घटना है. लगातार हुई आगजनी की घटना में यह सबसे बड़ी आग की घटना है, जो दिल्ली के मैदान गढ़ी (Maidan Garhi) थाना इलाके में बीते शाम को लगी थी. इसे बुझाने में फायरकर्मी समेत लगभग 150 लोगों ने साढ़े 4 घंटों से ज्यादा वक्त तक मशक्कत किया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इसके बाद भी देर रात तक यहां कूलिंग का काम चलता रहा.


फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम 5:55 बजे चन्दनहोला के पीछे की तरफ बने एक वेयरहाउस में आग की सूचना मिली थी. इस सूचना पर तुरंत ही अलग-अलग फायर स्टेशनों से फायर की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग की भीषणता को देखते हुए कुल 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश में लग गईं. चूंकि, वेयरहाउस में काफी मात्रा में प्लास्टिक के सामान रखे हुए थे, इसलिए आग काफी तेजी से फैली और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया था. तकरीबन साढ़े 4 घंटों से ज्यादा का समय इस आग को काबू पाने में लग गया.


अंदर खाना बना रहे थे कामगार 


आग भूटानी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के वेयरहाउस में लगी थी. यह टिन शेड से घिरे खुले मैदान में है और यहां मोबाइल टॉयलेट बनाने का काम किया जाता है. आग जिस वक्त लगी थी, उस वक्त यहां के कामगार अंदर खाना बना रहे थे और यहां काफी संख्या में प्लास्टिक सामग्री, लगभग 150 मोबाइल टॉयलेट वैन, बसों और नए टेम्पो और ट्रक चेसिस आदि से रखा हुआ था. इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग लगने से वेयरहाउस में रखा काफी समान जलकर खाक हो गया, जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है.


आग के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस


इस वेयरहाउस के जंगल मे होने के कारण फायरकर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि वेयरहाउस तक का रास्ता कच्चा और सकरा था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें- Delhi e-Bus: दिल्ली में अब सफर होगा और आसान, 500 इलेक्ट्रिक बसों को LG और CM केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी