Gurugram Crime: एक निजी एजेंसी की वैन से 96 लाख नकदी की लूट के मामले में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने रविवार को गुरुग्राम के सुभाष चौक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि 34 वर्षीय मुख्य आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को लूटी गई रकम में से 10.5 लाख रुपए मिले, जिसके बाद वह भाग गया और लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा.


संत कबीर नगर का रहने वाला है मुख्य आरोपी जितेंद्र


पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के बगही गांव का रहने वाला जितेंद्र फरीदाबाद में कई चोरी की घटनाओं में शामिल था. पुलिस ने कहा कि जब वह फरीदाबाद की एक जेल में बंद था तब उसकी मुलाकात लूट के मामले में शामिल दो अन्य संदिग्धों नील कमल और गुलाब से हुई, जो हत्या और अन्य गंभीर मामलों में जेल में बंद थे.


पुलिस ने अब तक बरामद किये लूट के 78 लाख रुपए


जितेंद्र फिलहाल तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है,  उससे सारा पैसा बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रीत पाल सांगवान ने कहा कि पुलिस ने मामले में शामिल सभी सात संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पहले ही 6 आरोपियों से 78.4 लाख रुपए, 4 कार, चार मोबाइल फोन, चार जिंदा कारतूस और एक फर्जी नंबर प्लेट एक पिस्टल बरामद कर चुकी है.


मात्र 27 सेकेंड में दिया था लूट की वारदात को अंजाम


गौरतलब है कि 18 अप्रैल को लुटेरों ने सोहना रोड पर सुभाष चौक के पास वैन ड्राइवर की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने मात्र 27 सेकेंड के अंदर इस पूरी लूट को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: गुरुग्राम में मॉल के मालिक पर 100 करोड़ की ठगी का आरोप, दिल्ली पुुलिस ने किया गिरफ्तार


Gurugram Crime News: गुरुग्राम में सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, राहगीर की बाइक लूटकर हुआ फरार