Delhi News: पीक आवर्स में पलवल से नई दिल्ली तक ट्रेन में सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि पलवल से सुबह 8:15 बजे चलने वाली 04965 शटल ट्रेन पर रेलवे ने पुरुष यात्रियों के सवार होने पर पाबंदी लगा दी है. रेलवे ने इस ट्रेन को महिला स्पेशल ट्रेन में तब्दील कर दिया है, जिस कारण अब पुरुष यात्री इस ट्रेन से सफर नहीं कर पाएंगे.
रेलवे द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले से एक तरफ जहां दैनिक यात्री नाराज हैं तो वहीं दूसरी ओर RPF को अलर्ट भेज दिया गया है. प्लेटफॉर्म पर भी लगातार एनाउंसमेन्ट की जा रही है. ऐसे में फिर भी अगर कोई पुरुष यात्री इस ट्रेन में सवार हो जाता है तो उसके खिलाफ RPF कार्रवाई कर सकती है. जब दैनिक यात्रियों से रेलवे के इस फैसले के बारे में बात की गई तो वे विराश हो गए और रेलवे के इस फैसले को गलत करार देने लगे.
पुरुष यात्रियों ने कहा, 'दैनिक यात्रियों की मांग पर खाली चलने वाली इस महिला स्पेशल ट्रेन को सामान्य ट्रेन में तब्दील कर के चलाया जा रहा था. लेकिन अब फिर से रेलवे ने इसे महिला स्पेशल ट्रेन बना दिया है. यात्रियों को इस बात की जानकारी शुक्रवार की सुबह उसवक्त हुई जब वे नई दिल्ली जाने के लिए पलवल में इस ट्रेन में सवार हुए थे. ट्रेन में सवार हुए यात्रियों को RPF द्वारा ट्रेन से उतारने और फिर एनाउंसमेन्ट के बाद यात्रियों को इस ट्रेन के फिर से महिला स्पेशल ट्रेन में तब्दील किये जाने का पता चला.'
कोरोना के बाद शुरू हुई थी ट्रेन
बता दें कि कोरोना काल के बाद रेलवे ने इस महिला स्पेशल ट्रेन को शुरू किया था, जो पलवल से चल कर बल्लभगढ़, फरीदाबाद होते हुए नई दिल्ली तक आती-जाती है. लेकिन यह महिला स्पेशल ट्रेन ज्यादातर खाली ही चला करती थी. बमुश्किल हर बोगी में 5 से 7 महिला यात्री सवार होती थीं. जिसे देखते हुए रेलवे ने इसे सामान्य शटल में बदलकर चलना शुरू कर दिया था, जिसमें दो बोगी को महिलाओं के लिए रिजर्व रखा गया था. लेकिन अब फिर रेलवे ने इसे महिला स्पेशल बना कर चलना शुरू कर दिया है.
पहले दिन नहीं बरती गई सख्ती
शुक्रवार को पहला दिन होने के कारण इसमें सवार हुए यात्रियों पर ज्यादा सख्ती नहीं कि गयी, लेकिन शनिवार से इसमें पुरूष यात्रियों के सवार होने पर सख्त पाबंदी लगा दी गयी है. बता दें की यह ट्रेन 04965 सुबह सवा 8 बजे पलवल से नई दिल्ली के लिए रवाना होती है, जो शाम 06:20 बजे वापसी में 04966 बन कर फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के रास्ते पलवल पहुंचती है.