Delhi Lok Sabha Elections: कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी का हुआ विरोध तो मल्लिकार्जुन खरगे बोले, 'अगर कोई नौजवान...'
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से मनोज तिवारी के सामने कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाने जाने के खिलाफ कांग्रेस के भीतर उठी आवाज को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया दी है.

Delhi Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर पार्टी में घमासान जारी है. खुद अमरिंदर सिंह लवली ने कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी के खिलाफ आवाज उठाई और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कारणों में इसे गिनाया. अब इसी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज तक से बातचीत में कहा, ''युवाओं को बढ़ावा देने के लिए पार्टी ने ये फैसला लिया है. कुछ लोगों को ये ठीक नहीं लग रहा है, कुछ लोगों का कहना है कि हम पहले से पार्टी में हैं और उन्हें टिकट मिलना चाहिए, लेकिन एक नौजवान अगर विचारधारा के लिए लड़ रहा है और पार्टी ने उसे उम्मीदवार बनाया है तो सभी को एक होकर चुनाव लड़ना चाहिए.''
दो दिल पहले लवली ने दे दिया था इस्तीफा
कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने रविवार (28 अप्रैल) को कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्व दिल्ली से पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने के खिलाफ अंदर से विरोध हुआ था. लगातार विरोध के बाद लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में कहा था कि दिल्ली कांग्रेस इकाई गठबंधन के खिलाफ थी, इसके बावजूद पार्टी आलाकमान ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया.
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा था कि ऐसी स्थिति में दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए गए सभी सर्वसम्मत निर्णयों को एआईसीसी दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया ने एकतरफा वीटो कर दिया. लवली ने इसके अलावे भी कई कारण इस्तीफा देने का लेकर गिनाए थे. उनके इस्तीफे के बाद से पार्टी में नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा जोरों पर थी. मंगलवार को पार्टी नेतृत्व में देवेंद्र यादव को दिल्ली कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

