ममता बनर्जी के सिर से निकला खून, CM केजरीवाल बोले- जल्द ठीक हों दीदी
Mamata Banerjee Injured: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सिर से खून बहती हुई तस्वीरें पार्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बंगाल की सीएम को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घायल हो गईं. उनके सिर पर चोट लगी है और खून भी निकला है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. गुरुवार (14 मार्च) शाम को सीएम ममता को चोट लग गई.
टीएमसी ने शेयर की तस्वीरें
सीएम ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी को बड़ी चोट लगी है. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें. पार्टी ने सीएम ममता के सिर से खून बहती तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं. उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में एडमिट किया गया है.
सीएम केजरीवाल ने कहा, "ये देखकर हैरान हूं. आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं दीदी. भगवान आप पर कृपा करें."
Shocked to see this. Pray for ur speedy recovery Didi. God bless u https://t.co/Cc9fn1cNMO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 14, 2024
घर से गिरीं सीएम ममता- परिवार
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम ममता के परिवार ने बताया कि वो एक कार्यक्रम से लौटी थीं और साउथ कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने घर में गिर गईं. उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. वो घर में कहीं गिर गईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया.
ममता बनर्जी के भाई ने क्या कहा?
एक बंगाली न्यूज़ चैनल से बातचीत में सीएम ममता के भाई कार्तिक बनर्जी ने कहा कि उनके सिर से खून बह रहा था और स्टिच करने की जरूरत पड़ी.
कई नेताओं ने जल्द ठीक होने की कामना की
कई नेताओं ने पश्चिम बंगाल की सीएम के जल्द ठीक होने की कामना की है. देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फोन कर सीएम ममता के स्वास्थ की जानकारी ली है. झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा, "पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गंभीर चोट आई है. यह खबर सुन मन को काफी पीड़ा पहुंची. अल्लाह ताला से उनकी जल्द सलामती की दुआ मांगता हूं."
दिल्ली में AAP-कांग्रेस गठबंधन BJP के लिए बनेगी मुसीबत? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा