Delhi News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की है. इसके अलावा उन्होंने अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से भी मुलाकात की. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूककर आशीर्वाद लिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद रहे.


इस मीटिंग के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्टी के एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया. इसमें ममता बनर्जी और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि तानाशाह के विरोध में इंडिया एकजुट है.


 






राघव चड्ढा ने इस मुलाकात पर कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान पर आईं थी और उनके परिवार वालों से सीएम केजरीवाल की पत्नी, उनके माता-पिता से मिलने आईं थी और उनका हाल-चाल जानने आईं थी."


राघव चड्ढा ने आगे बताया, "ममता बनर्जी अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित थी. इस विषय पर भी उन्होंने उनका हाल-चाल डिटेल में जाना. संघर्ष की इस घड़ी में ममता बनर्जी आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी हैं उन्होंने यही मैसेज दिया है."


बता दें कि ममता बनर्जी केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर हमलावर रही हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई मौकों पर एक दूसरे के पक्ष में बोलती रही हैं.


ये भी पढ़ें


'सदन में BJP सांसदों ने मुझे जेल में भेजने की धमकी दी क्योंकि...', संजय सिंह का आरोप