Delhi News: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने एहतियाती कदम उठाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके में कुछ किशोरों द्वारा की गई शरारतों को कथित तौर पर धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने कहा है कि जहांगीरपुरी निवासी शिव कुमार (48) को तथ्यों की पुष्टि किए बिना और भीड़ को भड़काने के लिए एक खास समुदाय को निशाना बनाते हुए पाया गया.
समुदाय विशेष को निशाना बना रहा था शख्स
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट पर फोन आया कि "कुछ मुस्लिम लड़कों" ने वाहनों के शीशे तोड़ दिए हैं. वहां पहुंचने पर टीम को दो कारों के पिछले शीशे टूटे हुए मिले और वहां भीड़ जमा हो गई. पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि फोन करने वाला (कुमार) तथ्यों की जांच किए बिना एक समुदाय विशेष को निशाना बना रहा था और कुछ लोगों के शरारती कृत्य को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहा था और वहां जमा भीड़ को भड़का रहा था.
Ambedkar University Delhi: अंबेडकर यूनिवर्सिटी में जल्द बनेंगे दो और कैंपस, एक साथ पढ़ सकेंगे 30 हजार छात्र
जहांगीरपुरी दंगों की साजिश में अब तक 37 लोग गिरफ्तार
आपको बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले महीने हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जहांगीरपुरी दंगों की साजिश रचने के आरोपी जहांगीरपुरी से बाहर भी दिल्ली में दंगा कराना चाहते थे. इसके लिए उत्तरी दिल्ली में एक जगह पर भारी संख्या में लोग एकत्रित कर लिए गए थे मगर पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी आगे कुछ नहीं कर पाए. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जहांगीरपुरी हिंसा के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. अभी तक तीन नाबालिग समेत 37 लोग पकड़े जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-