Delhi Crime:  दिल्ली के उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर रविवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से हुडा सिटी सेंटर जाने के दौरान शख्स प्लेटफॉर्म से ट्रेन के सामने कूद गया. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. हालांकि उसके पास न तो कोई पहचान पत्र मिला और न ही सुसाइड नोट. हादसे के कारण येलो लाइन पर सुबह पीक आवर्स में मेट्रो सेवा बाधित रही.पुलिस मामले की जांच कर रही है.


बिल्डर की हत्या मामले में पुलिस के हाथ लगा सुराग
सिविल लाइंस इलाके में सुबह-सुबह घर में घुसकर बिल्डर की हत्या कर लूटपाट को अंजाम देने वाली घटना मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. पुलिस के शक की सूई बिल्डर के करीबियों पर गहरा गई है. पुलिस ने कहा कि घर में घुसने में किसी करीबी ने बदमाशों की मदद की है, जिसकी वजह से  उन्होंने इस पूरी घटना को इतनी सफाई के साथ अंजाम दिया कि घर के नौकर और गार्ड तक को भी इसकी भनक नही लगी.


सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की तस्वीर


पुलिस इस मामले में घर के नौकरों से लेकर घर के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है. वहीं, बाइक सवार दोनों बदमासों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जिसमें वह कोठी की दीवार को फांदते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का अनुमान है कि इस वारदात को 16 से 20 साल के बदमाशों ने अंजाम दिया है, जिसमें एक ने लाल रंग की शर्ट और ब्लू रंग की पैंट  जबकि दूसरे ने पीले रंग की टी-शर्ट और ब्लू रंग की पैंट पहन रखी थी.पुलिस ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Bank Holidays In May: मई में 11 दिन होगी बैंक की छुट्टी, जानिए दिल्ली समेत किन शहरों में रहेंगे बंद


Delhi Power: केंद्र सरकार का दिल्ली सरकार पर आरोप, बिजली की स्थिति के बारे में गलत जानकारी देकर जनता को कर रही गुमराह