Delhi News: दिल्ली के रोहिणी अदालत (Rohini District Court) में शुक्रवार को चौथी मंजिल से 35 वर्षीय एक व्यक्ति कूद गया था. इस घटना के अदालत परिसर में अफरातफरी मच गई. घटना के तत्काल बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया गया है कि मृतक ने अस्पताल में कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया. दिल्ली (Delhi) के प्रशांत विहार थाना पुलिस को मौके से सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है. फिलहाल, थाना पुलिस (Delhi police) इस मामले की जांच में जुटी है.
दिल्ली रोहिणी जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पुलिस को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर सूचना सूचना मिली कि एक युवक ने चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी है. घटना के समय प्रशांत विहार थाना के एसएचओ राजीव वत्स अपने स्टाफ के साथ रोहिणी कोर्ट (Rohini court) के सेंट्रल हाल के पास मौजूद थे. वह पीड़ित को तुरंत निजी अस्पताल सरोज में ले गए. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक ने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरया
थाना पुलिस की शुरुआती जांच में मृतक की पहचान गुरुग्राम के निवासी दलजीत सिंह के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि एक सुसाइड नोट मिला है. दलजीत ने खुदकुशी से पहले चार से पांच लाइन का सुसाइड नोट मां के नाम लिखा है. मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है- सॉरी मां, आपका बेटा कमजोर निकला. वह आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. हालांकि, सुसाइड नोट में मृतक ने आत्महत्या करने के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.
प्रशांत विहार थाना पुलिस की इस मामले में जांच जारी है. थाना पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. दूसरी तरफ मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को मृतक का शव सौंप दिया है.
यह भी पढ़ेंः Bank Holiday in April: दिल्ली में इस महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले से ही कर लें ये काम