New Delhi: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. इसमें मृतक युवक के सगे भाई ने ही उसके सिर पर हथौड़ा मार कर उसकी जान ले ली.दिलचस्प बात ये है कि आरोपी खुद ही थाने पहुंचा,जहाँ उसने पुलिस को अपने सगे भाई की हत्या की बात बताई और उनके साथ जा कर मृतक युवक की बॉडी भी रिकवर कार्रवाई.
आरोपी खुद ही पहुचा थाने
डीसीपी हरेंद्र के सिंह ने अनुसार, 14 दिसम्बंर को ललित नाम का शख्स मंगोलपुरी थाने पहुंचा. उसने पुलिस के सामने अपने सगे भाई जयकिशन उर्फ जयचंद की हत्या का खुलासा किया. उसने ये भी बताया कि उसने अपने भाई के शव को एक पार्क में फेंका है, जिसे वहां से बरामद किया जा सकता है.
इस पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए, मंगोलपुरी थाने से एसएचओ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. वहां से उन्होंने युवक के शव को बरामद किया. आरोपी भाई ने आगे खुलासा किया कि उसका भाई जयकिशन ड्रग एडिक्ट था. वह अक्सर पैसों के लिए घर वालों के साथ झगड़ा करता रहता था. 12 दिसंबर को भी उसने घर मे झगड़ा किया था और उस दौरान उसने उसकी मां की पिटाई भी कर दी थी.इसके बाद से उसकी मां घर छोड़ कर चली गई.
हत्या कर बेड के नीचे छुपाई लाश
इसके बाद 13 दिसंबर को जब उसके पिता और भाई आकाश, शू फैक्ट्री, अपने काम पर चले गए, तो उसने जयकिशन के सिर पर हथौड़ा मार कर उसकी हत्या कर दी. उसने भाई के शव को बेड के नीचे छुपा दिया.उसने अपने परिवारवालों को जयकिशन की हत्या की बात बताई. जिसके बाद उसने अपने पिता के साथ मिल कर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाबी नहीं मिली और वे वापस घर लौट आए. इसी दौरान शाम के वक्त उसकी मां भी घर लौट आई.उसने उसे पुलिस थाने जा कर अपना गुनाह कबूलने को कहा.इस पर वो थाने पहुंच कर पुलिस को वारदात की जानकारी दी.
आरोपी भाई और पिता गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई आकाश के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी ललित और उसके पिता ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और चाकू भी बरामद किया.इस मामले में आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें
Delhi: अब JNU में सुरक्षाकर्मियों ने शुरू किया प्रदर्शन, जानें- क्या हैं इनकी मांगें