Delhi: दिल्ली के नेब सराय में पति ने सोती हुई पत्नी की गला रेता, बेटे-बेटी पर किया जानलेवा हमला, खुद की भी काटी कलाई
Neb Sarai Murder News: डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि गुरुवार को सुबह इस मामले की सूचना मिली थी. पुलिस को कॉल करने वाली लड़की ने बताया की उसके पिता ने मां पर और भाई पर हमला कर दिया है.
![Delhi: दिल्ली के नेब सराय में पति ने सोती हुई पत्नी की गला रेता, बेटे-बेटी पर किया जानलेवा हमला, खुद की भी काटी कलाई Man Killed Wife And Attacked On Son and Daughter in Neb Sarai Delhi Police Arrested ANN Delhi: दिल्ली के नेब सराय में पति ने सोती हुई पत्नी की गला रेता, बेटे-बेटी पर किया जानलेवा हमला, खुद की भी काटी कलाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/fcc0c8243bdd5f105fd8305b2b46ad331682614806817367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Man Killed Wife In Neb Sarai: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के नेब सराय इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. फिर बेटा-बेटी पर भी वार करके हत्या की कोशिश की. बेटी ने घायल होने के बाद खुद को कमरे में बंद करके अपने को बचाया और तुरंत पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया. हमले में बेटी और बेटा घायल हो गए. वहीं शख्स ने भी अपने हाथ की नस को काटकर जान देने की कोशिश की. इस मामले में पत्नी की मौत हो गई है, वहीं दोनों बच्चों का इलाज एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. बेटी एलएलबी की तैयारी कर रही है, तो बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है.
डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि गुरुवार को सुबह इस मामले की सूचना मिली थी. पुलिस को कॉल करने वाली लड़की ने बताया की उसके पिता ने मां पर और भाई पर हमला कर दिया है. वह अपने आपको एक रूम में बंद करके किसी तरह जान बचाई है. वह भी घायल है. कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत पीसीआर की टीम के साथ लोकल थाना की पुलिस टीम इंदिरा एनक्लेव पहुंची, जहां एक महिला खून से लथपथ हालत में बेड पर पड़ी हुई थी. उसके गर्दन पर कई जख्म थे. कॉल करने वाली उस महिला की बेटी के गले पर भी जख्म के निशान थे.
तीनों घायल हॉस्पिटल में भर्ती
चंदन चौधरी ने बताया कि वहां पर एक युवक भी मिला, उसके माथे पर और गर्दन पर जख्म के निशान थे. उन दोनों ने बताया कि उनके पिता विजयवीर ने उन सब पर हमला किया है. पुलिस टीम ने देखा की विजयवीर ने अपने बाएं हाथ की कलाई को काटकर घायल कर लिया था. चारों घायलों को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जिसकी पहचान सुमन के रूप में हुई है. वहीं तीनों घायल हॉस्पिटल में भर्ती है.
1992 में हुई थी शादी
पूछताछ की पुलिस को पता चला कि विजयवीर की शादी सुमन से 1992 में हुई थी. इनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और दूसरी बेटी है. यह लोग मूलतः उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले हैं. शादी के बाद विजयवीर और सुमन दिल्ली आकर नेब सराय इलाके में रिलेटिव के घर रहने लगे. बाद में इनके बीच में घरेलू मामले लेकर अक्सर विवाद होने लगा।
दूसरी महिला के साथ हो गई थी आरोपी की दोस्ती
आरोप है कि विजयवीर सुमन को यह कहकर अपशब्द बोलने लगता था कि शादी में उसके परिवार वालों ने कुछ नहीं दिया. बाद में यह भी पता चला कि विजयवीर का किसी दूसरी महिला के साथ दोस्ती हो गई थी, जिसकी वजह से वह फैमिली पर ध्यान नहीं दे रहा था. जब इस बात का सुमन ने विरोध करना शुरू किया तो घर में विवाद बढ़ गया और विजयवीर अक्सर वाइफ की पिटाई कर देता था. दोनों बच्चे इस बात को लेकर मां का सपोर्ट करते थे.
आरोपी ने कुछ साल पहले भी चलाई थी गोली
करीब 6 साल पहले भी इस मामले को लेकर घर में झगड़ा हुआ था, इसमें गोली चलाकर विजयवीर ने परिवार को खत्म करने की कोशिश की. इसमें बेटा शशांक घायल हो गया था, जिसकी एफआईआर महरौली थाने में दर्ज है. उस मामले में विजयवीर को पुलिस ने गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेजा था. बाद में फैमिली मैटर को लेकर मामले को सुलझाने कोशिश की गई.
पुलिस ने आरोपी विजयवीर को किया गिरफ्तार
जेल से बाहर आने के बाद भी विजयवीर फैमिली को लेकर अटेंशन नहीं रहता था. गुरुवार सुबह-सुबह फिर उसने पत्नी, बेटी और बेटा की हत्या करने के लिए कोशिश की. जब उसकी पत्नी सुमन सो रही थी, तब उसने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद वह दूसरे रूम में सो रहे बेटी और बेटा के पास जाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की. दोनों घायल हो गए, इसी बीच बेटी ने कमरे में अपने आपको बंद करके जान बचाने की कोशिश की. पुलिस को कॉल करके पूरे मामले की सूचना दी. इस मामले में नेब सराय पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी विजयवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के नरेला में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)