Paharganj Murder Case: दिल्ली (Delhi) में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के नबी करीम थाने (Nabi Karim Police Station) की पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में एक युवक की चाकू मार कर सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. साथ ही हत्या के मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ हेमंत उर्फ सौरभ, रजनीकांत उर्फ कतरु और अक्षय के रूप में हुई है. ये मुल्तानी ढांडा इलाके के रहने वाले हैं. सौरभ और अक्षय सगे भाई हैं, जबकि रजनीकांत उनका कजिन है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई चाकू, दो स्कूटी सहित मृतक की बाइक भी बरामद की है.


डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार 28 जनवरी को पीसीआर कॉल से पहाड़गंज के भगवती मेडिकल स्टोर के पास एक युवक पर चाकू से हमले की सूचना मिली थी. पुलिस को ये भी पता चला कि घायल युवक को इलाज के लिए LHMC हॉस्पिटल ले जाया गया. इसकी सूचना पर तुरंत ही पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची. पुलिस को युवक की छाती की बायीं तरफ चाकू घोंपने का पता चला, जिस वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जतिन के रूप में हुई.


पुलिस टीम का किया गया था गठन


पुलिस ने हॉस्पिटल से प्राप्त एमएलसी रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके लिए एसीपी पहाड़गंज, नरेश खनका की देखरेख में एसएचओ नबी करीम अशोक कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर शिव करण, एसआई हर्ष, हेड कॉन्स्टेबल पप्पू लाल, वीरेंद्र, जिले सिंह, कॉन्स्टेबल विजयंत और सीता राम की टीम का गठन किया गया.


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात


पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की, जिसमें एक कैमरे में हत्यारों की तस्वीर वारदात को अंजाम देते हुए कैद हो गई. कैमरे की फुटेज देख कर पुलिस को पता चला कि दो स्कूटी और तीन आरोपी मौके पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बाइक से वहां पहुंचे जतिन उर्फ जुड़ी और उसके पीछे बैठे उसके दोस्त को रोका. उनके बीच कुछ बहसबाजी हुई. इसी दौरान एक आरोपी ने उसकी छाती में चाकू घोंप दिया और फिर सभी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने तीनों की पहचान मुख्य आरोपी दीपक, रजनीकांत और अक्षय के रूप में की.


सूत्रों से चला दो आरोपियों का पता


पुलिस ने आरोपियों के घरों पर छापेमारियां कीं, लेकिन सभी फरार हो चुके थे और उनका मोबाइक भी बंद मिल रहा था. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूत्रों को सक्रिय किया और उनसे मिली जानकारी के आधार पर सुल्तानपुरी में छापेमारी कर सौरभ उर्फ हेमंत और रजनीकांत उर्फ कतरु को दबोच लिया, लेकिन आरोपी अक्षय अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. उसकी तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल कॉल्स की मॉनिटरिंग शुरू की.


30 जनवरी को पुलिस को अक्षय की पत्नी के मोबाइल पर एक अंजान नम्बर से कॉल के आने का पता चला. इस पर वापस कॉल करने पर उसके अक्षय के ट्रेन में सवार होने के दौरान सहयात्री के मोबाइल से कॉल करने का पता चला. अक्षय सूरत, गुजरात में ट्रेन से उतर गया था. उसने फिर से किसी के नंबर से अपनी पत्नी को फोन किया तो उसके वडोदरा में होने का पता चला. इसके बाद पुलिस ने उसकी मां और पत्नी को भरोसे में लेकर उन्हें समझाया और जब उन्होंने अक्षय को वापस दिल्ली आने के लिए कहा तो वो मान गया.


गुरुग्राम पहुंचते ही पुलिस ने दबोचा


उदयपुर पहुंच कर उसने अपनी मां से यात्रा के खर्चे के लिए एक हजार रुपये मांगे. इस दौरान पुलिस ने ट्रेवल एजेंट से संपर्क कर अक्षय के बस का नंबर और ड्राइवर का मोबाइक नंबर प्राप्त कर ड्राइवर से बात किया. इससे उन्हें बस के गुरुग्राम पहुंचने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस गुरूग्राम पहुंची और उसे बस से उतरते ही दबोच लिया.


बहसबाजी के बाद मारा चाकू


पूछताछ में आरोपी हेमंत उर्फ सौरभ ने बताया कि वो टैटू आर्टिस्ट है. उसकी पत्नी और मृतक जतिन के बीच अवैध प्रेम संबंध था. इसे खत्म करने के लिए उसने दोनों को समझाया लेकिन वो नहीं माने. जब उसे पता चला कि दोनों शादी करने वाले हैं, तो उसने उसे अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसी बीच उसे 29 जनवरी को जतिन के किसी शादी के फंक्शन में चिनॉट भवन में होने का पता चला. जिसके बाद वो अपने भाई अक्षय और कजिन ब्रदर रजनीकांत के साथ घटनास्थल पहुंच कर उसका इंतजार करने लगा.


जब जतिन दोस्त विशु के साथ घर को लौटने के दौरान गली नंबर 6 आकर्षण रोड पहुंचा तो उसे रोक कर बात की. फिर से दोनों के बीच बहस हुई तो हेमंत ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हेमंत पहले चोरी और स्नैचिंग जैसे चार आपरधिक मामलों में लिप्त रहा है, जबकि अक्षय स्नैचिंग की एक वारदात में शामिल पाया गया है.


ये भी पढ़ें- Amul Milk Price Hike: अमूल दूध के बढ़े दाम पर दिल्ली की जनता हैरान, दिए ऐसे रिएक्शन