Delhi Crime: पता पूछने के बहाने दिल्ली मेट्रो में शख्स ने किया महिला का यौन उत्पीड़न, बोली- पास खड़ी पुलिस ने नहीं की मदद
New Delhi: महिला ने कहा कि जब वह मेट्रो से उतर कर कैब बुक कर रही थी तो शख्स उसके पास आया और पता पूछने के बहाने उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा.
Delhi News: दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब इस मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.
2 जून को मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना
यह घटना 2 जून को हुई. महिला ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्विटर पर पूरी घटना बयां की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. महिला ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें उनसे दावा किया कि 2 जून को वह येलो लाइन मेट्रो में यात्रा कर रही थी तभी एक अजनबी उसके पास आया और एक जगह का पता पूछने लगा.
पता पूछने के बहाने किया यौन शोषण
महिला ने कहा कि उसकी मदद करने के बाद वह मेट्रो ट्रेन से उतर गई और प्लेटफॉर्म पर कैब बुक करने के लिए बैठ गई. इसके बाद आरोपी उसके पास दोबारा आया और फिर से किसी अन्य जगह का पता पूछने लगा. महिला ने इस बार दोबारा से उसकी मदद करने की कोशिश की, इतने में ही वह उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा.
महिला का दावा- पास खड़ी पुलिस ने नहीं की कोई मदद
महिला ने दावा किया कि मेट्रो स्टेशन पर पुलिस भी खड़ी थी लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की. महिला की शिकायत पर अब पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा.
यह भी पढ़ें:
New Delhi News: आठ साल बाद दिल्ली में चलेंगी सिर्फ बैटरी वाली कैब, सर्ज प्राइसिंग से भी मिलेगी राहत