Delhi News: मंडोली जेल से बरामद हुए 5 मोबाइल, पैर में लगे बैंडेज में छिपाकर घूम रहा था कैदी
दिल्ली में अब अपराधी जेल के अंदर भी बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल मंडोली सेन्ट्रल जेल के एक कैदी के पास से पुलिस को 5 मोबाईल मिले है. इससे पहले भी दिल्ली के जेलों से इस तरह के मामले सामने आ चुके है.
Delhi Jail News: राजधानी दिल्ली के जेलों से आय दिन मोबाइल समेत अन्य प्रतिबन्धित वस्तुओं की बरामदगी की खबरें सामने आती रहती हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए जेल प्रशासन लगातार प्रयासरत रहती है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कैदी चोरी-छिपे जेल के अंदर मोबाइल ले जाने की लगातार कोशिश करते रहते हैं. हालांकि जेल प्रशासन भी अपने सूत्रों और इंटेलिजेंस की सहायता से जेल में बंद कैदियों के पास से मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को बरामद करने में कामयाब हो रही है.
ताजा मामला दिल्ली के मंडोली सेन्ट्रल जेल (Mandoli Central Jail) का है, जहां से जेल प्रशासन ने एक विचाराधीन कैदी के पास से पांच मोबाइल बरामद किया है. जेल प्रवक्ता के अनुसार, विचाराधीन कैदी अलमस उर्फ अल्लू के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है. यह नासिर गैंग (Nasir Gang) से ताल्लुक रखता है. इसे डीएपी के थर्ड बटालियन की टीम जेल से कोर्ट में पेशी के लिए ले गई थी, जब वहां से उसे वापस मंडोली के जेल नम्बर 11 में लाया गया तो उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से यह मोबाइल बरामद किए गए.
पहले भी बरामद किए गए हैं मोबाइल
अलमस ने उन मोबाइल फोन को पैर में लगे बैंडेज के अंदर छुपा कर रखा था. मंडोली जेल नम्बर 11 में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को उसकी संदिग्ध गतिविधि को देखकर शक हुआ. जिस पर उसकी गहनता से जांच में उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए. इस मामले को लेकर मंडोली जेल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है, जिससे आगे की कानूनी कार्रवाई वह कर सकेंगे. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले तिहाड़ के जेल नंबर 3 में भी 23 सर्जिकल ब्लेड, दो मोबाइल और ड्रग्स बरामद किया गया था. जबकि उससे पहले भी मंडोली, रोहिणी और तिहाड़ के अलग-अलग जेलों में काफी मात्रा में मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi: LG और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान, मझधार में फंसी नजफगढ़ ड्रेन में चलने वाली नाव!