Mangal Milan Samaroh: भारत तिब्बत समन्वय संघ के द्वितीय स्थापना समारोह के अवसर पर द्वारका में मंगल मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारत तिब्बत समनवय संघ के पदाधिकारियों के साथ द्वारका क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित समाजसेवक भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय अध्यक्ष नामग्याल सेकी, कार्यक्रम अधिकारी संसदीय समन्वयक (तिब्बत और भारत) चोनी त्सेरिंग, दिल्ली प्रांत के मुख्य प्रांत संयोजक रोबिन शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी और उपाध्यक्ष रविकांत शर्मा और क्षेत्रीय अध्यक्ष उत्तर भारत महिला विभाग की संध्या सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया.


G-20 देशों को भारत का सांस्कृतिक संदेश देने पर परिचर्चा
कार्यक्रम के दौरान, दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन के बच्चों ने भगवान शंकर और मां पार्वती का नृत्य नाटिका पेश किया. इसके बाद 'G-20 देशों को भारत का सांस्कृतिक सन्देश' देने के विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस परिचर्चा में मुख्य वक्ता के तौर पर दिल्ली प्रांत के मुख्य प्रांत संयोजक रोबिन शर्मा ,पारुल गुप्ता और वरिष्ठ समाजसेवी तथा उपाध्यक्ष रविकांत शर्मा ने अपने विचार रखे. 


सभी ने एक प्रस्ताव पारित किया की G-20 देशोx के राष्ट्रीयध्यक्षों को भारत की सांस्कृतिक सन्देश को लिपिबद्ध करके भेजा जाएँ. जिससे की इस पृथ्वी को कुछ देशों की विस्तारवादी सोच के खतरे से बचाया जा सके. इस तरह के आयोजन हर महीने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रो में किए जाएंगे. जिससे की G-20 देशों के प्रमुखों को भारत की जन भावना से अवगत कराया जा सके जो कि 'विश्व शांति और वसुधैव कुटुंबकम' के सिद्धांत पर आधारित है और यही BTSS का सांस्कृतिक सन्देश भी है.


भारत के सभी सांसदों को कराया जाएगा स्मरण
कार्यक्रम के दौरान दो और प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें भारत के सभी सांसदों को संपर्क करके 1962 में हमारे भारतीय संसद के पारित प्रस्ताव जिसमें चीन के कब्जे से एक-एक इंच भूमि को छुड़ाने के लिए स्मरण कराने के लिए अभियान की घोषणा की गई. दूसरा प्रस्ताव, कैलाश मानसरोवर और तिब्बत की आजादी के लिए BTSS लगातार जनमानस को तैयार करेगा.


ये भी पढ़ें: कैश कांड के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का दिल्ली सरकार पर हमला, कहा - भ्रष्टाचार और ठेके पर है 'केजरीवाल सरकार'