Delhi News: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक किरायेदार के बेटे ने 38 साल के मकान मालिक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया मकान मालिक और शराबी किरायेदार के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद किरायेदार के नाबालिग बेटे ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने किरायेदार बबलू को गिरफ्तार कर लिया है और उसके नाबालिग बेटे को भी पकड़ लिया गया है.
पुलिस के अनुसार, उन्हें सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक व्यक्ति पर हमला किए जाने की सूचना मिली थी. इसके अनुसार, पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसने देखा कि मकान मालिक सर्वेश और उसके बेटे सनी को अस्पताल ले जाया जा रहा था. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) जिमी चिराम ने बताया, पुलिस की टीम जब अस्पताल पहुंची तो पता चला कि सर्वेश को मृत घोषित कर दिया गया है.
शराब के नशे में ये काम कर रहा था किरायेदार
सर्वेश के बेटे सनी ने पुलिस को बताया कि उसका किरायेदार बबलू शराब के नशे में धुत होकर जोर-जोर से गाली-गलौज कर रहा था. वह मकान की पहली मंजिल पर किराये पर रहता है. जब सनी ने बबलू को रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. सर्वेश ने बीच-बचाव किया, लेकिन बबलू के बेटे ने उसके पैर में धारदार हथियार से हमला कर दिया और वहां से भाग गया.
वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से एसजीएम अस्पताल के पास बबलू को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्होंने बबलू के नाबालिग बेटे को भी पकड़ लिया और साथ ही उसके पास से धारदार हथियार भी बरामद कर लिया. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी बबलू ने कबूल किया कि वह नशे में था और गाली-गलौज कर रहा था. जब सर्वेश और उसके बेटे सनी ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह बेहद गुस्से में आ गया. वहीं कहासुनी के दौरान उसके बेटे ने सर्वेश पर हमला कर दिया.