Delhi: मंगोलपुरी में नाबालिगों ने दिया ज्वेलरी शॉप में बड़ी डकैती को अंजाम, चंद घंटों में ही पुलिस ने दबोचा
Delhi Crime: मंगोलपुरी पुलिस को पीसीआर कॉल से डकैती की सूचना मिली थी. सीसीटीवी फुटेज का परिक्षण किया और स्थानीय सूचनाओं को इकट्ठा किया और जल्दी ही चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया.

Delhi News: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना पुलिस की टीम ने ज्वेलरी शॉप में हुई दिन-दहाड़े डकैती के मामले का महज चंद घंटों में ही खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार नाबालिग आरोपियों को पकड़ने के साथ ही सोने की तीन चेन, दो हार, दो मंगलसूत्र, तीन मंगलसूत्र का लॉकेट, दो जोड़ी बालियां, तीन जोड़ी कान के टॉप्स, एक अंगूठी, एक सोने की टूटी हुई अंगूठी, 13 चांदी की अंगूठियां, एक चांदी का लॉकेट और अपराध में इस्तेमाल किए गए दो चाकू भी बरामद किए हैं.
पीसीआर कॉल से मिली थी डकैती की सूचना
डीसीपी सचिन शर्मा के मुताबिक, यह मामला 4 जनवरी 2025 का है. मंगोलपुरी पुलिस को पीसीआर कॉल से डकैती की सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि कुछ लड़के, जो चाकू लिए हुए थे, उन्होंने मंगोलपुरी के एक ज्वेलरी शॉप में घुस कर लूटपाट की. जिस पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शुरुआती पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
Mangolpuri, Delhi: On Robbery case, Shopkeeper Saurabh says, "The robbers, believed to be at least 8 to 13 in number, arrived armed with knives. They stole gold weighing 8 tolas and silver items. The stolen goods were recovered from the area after an investigation..." pic.twitter.com/YwQQZzeNbt
— IANS (@ians_india) January 4, 2025
आभूषण और हथियार सहित 4 नाबालिगों को दबोचा
इसके लिए एसीपी मुरारी लाल की देखरेख और एसएचओ वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई मोहित, हेड कॉन्स्टेबल अजय सिंह, युद्धवीर और कॉन्स्टेबल आनंद की टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और स्थानीय सूचनाओं को इकट्ठा किया और जल्दी ही चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान, सभी संदिग्धों के नाबालिग होने का पता चला.
3 आरोपी अभी भी गिरफ्त के बाहर
पुलिस ने उनके पास से सोने और चांदी के गहने, साथ ही दो चाकू भी बरामद किए जो अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए थे. आगे की पूछताछ में तीन और साथियों के नाम सामने आए, जिन्हें भी जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास में पुलिस टीम जुट गई है.
ये भी पढ़ें- चीन में फैली HMPV वायरस से बचने के लिए दिल्ली में एडवाइजरी जारी, अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने के आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
