Delhi Crime News: दिल्ली (Delhi) के मंगोलपुरी (Mangolpuri) फ्लाईओवर के पास रविवार को कुछ व्यक्तियों द्वारा पिटाई एक महिला की और उसे जबरन टैक्सी में का मामला सामने आया था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. अब इस मामले में महिला की ओर स्पष्टिकरण दिया गया है. महिला ने एक वीडियों में स्पष्टिकरण देते हुए कहा कि वो जो घटना हुई वह मेरे और मेरे मंगेतर के बीच गलतफहमी के कारण हुई थी. हमारा निजी कारणों से झगड़ा हुआ था. बाद में हमने सुलह कर ली. साथ ही दिल्ली पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने के लिए मैं दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.
वहीं पुलिस ने मामले कि जानकारी देते हरेंद्र के. सिंह, डीसीपी आउटर ने बताया कि रविवार रात 10 बजे मंगोलपुरी थाना बाहरी जिले में सूचना मिली कि तीन लोग एक महिला को पीट रहे हैं. इसके बाद उन पर आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई. साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में उस टैक्सी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन किया गया. इस दौरान पता चला कि ये टैक्सी शैलेंद्र के नाम से रजिस्टर्ड थी.
महिला की उसके दोस्तों के साथ बहस
डीसीपी आउटर ने बताया किरोहिणी से विकासपुरी के लिए टैक्सी बुक की थी. महिला और उसके दो दोस्तों के बीच व्यक्तिगत मुद्दों पर बहस हुई, जो मारपीट का रूप ले लिया. इसके बाद महिला टैक्सी से बाहर निकल गई, लेकिन उसके दोस्तों ने उसे फिर से बैठने के लिए मजबूर कर दिया. मामला गरमा गया तो ड्राइवर ने उन्हें टैक्सी से उतरने को कहा. इसके बाद पेटीएम के माध्यम से किए गए भुगतान और टैक्सी बुक करने के लिए इस्तेमाल किए गए नंबर के आधार पर पुलिस टैक्सी तक पहुंची. साथ ही डीसीपी आउटर ने बताया कि इसके बाद महिला का बयान दर्ज किया गया और उसे चिकित्सा सहायता प्रदान की गई.