Delhi News: मणिपुर के छात्रों की छूटी CUET परीक्षा, 12वीं के अंक पर DU में एडमिशन देने की मांग
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में जानमाल का नुकसान तो हुआ ही है वहीं 12वीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य भी अधर में अटक गया है जो देश के बड़े संस्थानों में प्रवेश पाना चाहते हैं.
Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है. इसी बीच इंडियन नेशनल टीचर कांग्रेस के विद्वत परिषद और विश्वविद्यालय कोर्ट के सदस्यों ने दिल्ली विश्वविद्यालय और एचआरडी मंत्रालय को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने CUET परीक्षा से वंचित रहने वाले छात्रों के लिए एक अन्य विकल्प के साथ प्रवेश कराने की बात लिखी है. ऐसी मांग मणिपुर (Manipur) के छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए की गई जो हिंसा से प्रभावित है. वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) प्रशासन का कहना है की अगर ऐसा कोई भी विकल्प मुमकिन होगा तो जरूर इसके बारे में विचार किया जाएगा .
इंडियन नेशनल टीचर कांग्रेस के यूनिवर्सिटी कोर्ट मेंबर वाई एस माथुर ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि महीनों से मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं की वजह से कई दिनों तक इंटरनेट सेवा प्रभावित रही है और छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है. मणिपुर से बड़ी संख्या में छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए प्रवेश चाहते हैं. इस दौरान हुई हिंसक घटनाओं के कारण बहुत से छात्र CUET परीक्षा में शामिल नहीं हो सके इसलिए छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय और दिल्ली विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर CUET परीक्षा से वंचित रहे छात्रों को 12 परीक्षा के मेरिट बेस पर या दोबारा CUET परीक्षा करा कर उन्हें एक और अवसर दिए जाने के संबंध में अपील की गई है.
12वीं के अंक पर प्रवेश देने की मांग
वहीं इंडियन नेशनल टीचर कांग्रेस के अध्यक्ष अश्वनी शंकर ने भी एबीपी लाइव से बातचीत की, उन्होंने बताया कि मणिपुर में हुई हिंसक घटना की वजह से कई छात्र CUET परीक्षा से वंचित रह गए हैं. ऐसे में उनका भविष्य पूरी तरह अंधकार में होगा. इसलिए एक बार मंत्रालय और दिल्ली विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर छात्रों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 12 परीक्षा के अंक के आधार पर या दोबारा CUET परीक्षा कराकर प्रवेश देने के लिए कहा है .
वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जाएगा
इस मामले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि इस पत्र के बारे में जानकारी मिली है लेकिन अभी कुलपति से इसके संबंध में बात नहीं हुई है. CUET परीक्षा के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रवेश होता है. वैसे प्रवेश को लेकर अगर कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था मुमकिन होगी तो इसके विषय में जरूर विचार किया जाएगा.