Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा पर क्या बोले AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल? सामने आया पहला बयान
Delhi News: सीएम केजरीवाल ने कहा, मणिपुर की वारदात बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. भारतीय समाज में इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक बनते जा रहे हैं.
Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने के मामले को लेकर देश भर में हंगामा मचा हुआ है. यह मामला 4 मई का है, जिस पर अब तक पुलिस की ओर से ऐक्शन ना लिए जाने पर लोगों का गुस्सा फूटा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है, जो बीते ढाई महीने से जातीय संघर्ष की आग में जल रहा है. वहीं इस मामले के समाने आने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'मणिपुर की वारदात बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. भारतीय समाज में इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक बनते जा रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूं कि वे मणिपुर के हालातों पर ध्यान दें. इस वारदात की वीडियो में दिख रहे दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. भारत में ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.'
मणिपुर की वारदात बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। भारतीय समाज में इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 19, 2023
मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक बनते जा रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूँ कि वे मणिपुर के हालातों पर ध्यान दें। इस वारदात की वीडियो में दिख रहे दोषियों पर कड़ी…
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?
वहीं इस मामले पर सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि, 'जो हाथरस में बलात्कारियों के साथ खड़े थे. कठुआ में बलात्कारियों की लिए तिरंगा यात्रा निकालते है. जो उत्तराखण्ड होटल में एक्स्ट्रा सर्विस मांगते हैं. जो बृजभूषण को शरण देते हैं. वो मणिपुर पर क्या बोलेंगे? सिर्फ नफरत से भरे टाइम बॉम्ब हैं ये लोग, इनका जमीर मर चुका है.'
ये भी पढ़ें:- केजरीवाल के INDIA में शामिल होते ही कितनी बदलेगी दिल्ली की राजनीति, क्या होगा 2024 का फॉर्मूला?