Manipur Violence: पीएम मोदी से पहले मणिपुर जाएंगे INDIA के सांसद, कांग्रेस नेता बोले- 'शाम तक जारी होगी नामों की लिस्ट'
Manipur Violence: विपक्षी गठबंधन इंडिया ने एक बैठक कर मणिपुर में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला लिया.
Delhi News: कांग्रेस के नेता मनिकम टैगोर ने कहा है कि हम चाहते थे कि पीएम नरेंद्र मोदी मणिपुर का दौरा करें, लेकिन केंद्र के रुख से साफ है कि वो वहां नहीं जा रहे हैं. अब विपक्षी गठबंधन इंडिया ने एक बैठक कर मणिपुर में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला लिया है. कल सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लिए रवाना होगा.
कांग्रेस के नेता मनिकम टैगोर ने इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर भेजने को लेकर कहा है कि आज शाम टीम में शामिल नेताओं के नाम जारी कर दिए जाएंगे. इस प्रतिनिधिमंडल का मकसद वहां मणिपुर के लोगों के दर्द समझना है. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी मणिपुर नहीं गए तो कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी वहां गए. उन्होंने वहां के लोगों से मुलाकात की. मणिपुर के हालात के बारे में जानकारी हासिल की. इसके अलावा, राहुल गांधी वहां के राज्यपाल से भी मिले. वह वहां पर राजनीति करने नहीं गए थे, बल्कि वहां के हालात को समझने गए थे. ताकि मणिपुर के लोगों के दर्द को समझा जा सके.
मणिपुर के हालात अच्छे नहीं
वहीं, आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल वहां के लोगों को समर्थन प्रदान करने और उनके साथ एकजुटता से खड़े होने की आशा के साथ मणिपुर का दौरा करेगा. इंडिया की टीम वहां का जायजा लेकर संसद में सरकार को डिटेल जानकारी देगी. इंडिया के प्रतिनिधिमंडल को यह भी बताना होगा कि मणिपुर में वास्तव में क्या हो रहा है? वहां की हकीकत क्या है? इसकी जानकारी सभी को देने की जरूरत है. जहां तक मुझे जानकारी है, मणिपुर में बीजेपी विधायक भी यही कह रहे हैं कि वहां के हालात अच्छे नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: Ban Acid: 'तेजाब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध संभव नहीं', दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में बताई ये वजह