Manipur Violence: '...वो इंसान नहीं कलंक हैं' मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना पर Atishi का बयान
Manipur Violence Video: आम आदमी पार्टी ने इस घटना को लेकर कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की निष्क्रियता दुखद है. आप ने प्रधानमंत्री से मणिपुर में हस्तक्षेप करने की अपील की है.
Manipur News: मणिपुर हिंसक (Manipur Violence) घटनाओं के बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में है. वायरल वीडियो मानव समाज को शर्मसार करने वाला है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक भीड़ द्वारा कुकी ( Kuki people) महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है. यह घटना मणिपुर में चल रही झड़पों के शुरू होने के एक दिन बाद 4 मई 2023 का है. इस घटना की धमक दिल्ली तक पहुंच गई. मानसून सत्र शुरू होने ठीक पहले वायरल इस वीडियो को लेकर सियासी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस मामले को लेकर विरोधी के निशाने पर बीजेपी आई गई है.
इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने एक ट्वीट कर कहा है कि महिला सम्मान की बात तो सिर्फ लाल किले तक के भाषण के लिए सीमित थी. उन्होंने पीएम का नाम लिए बगैर कहा कि शायद इनमें इंसानियत ही नहीं है. अगर होती तो अब तक मणिपुर हिंसा पर कुछ तो कहते, कुछ तो करते. जो मणिपुर में बेटियों के साथ हुई हैवानियत, और हर रोज हो रही हत्याओं पर एक्शन लेने के बजाय चुप हैं. वो इंसान नहीं, इंसानियत पर कलंक है.
अराजकता के लिए केंद्र जिम्मेदार
आतिशी के इस ट्वीट के अलावा इस घटना को लेकर बीजेपी विरोधी दलों के निशाने पर आ गई है. विरोधी दलों के नेता बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की भी इस घटना को लेकर आलोचना कर रहे हैं. महिला को निर्वस्त्र घुमाने को लेकर वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया में विपक्षी दलों ने सीधे तौर पर केंद्र सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की निष्क्रियता देश के सभी नागरिकों के लिए दुखद है. हम प्रधानमंत्री से मणिपुर में हस्तक्षेप का अनुरोध करते हैं. समस्या की ओर से आंखें मूंद लेने से समस्या दूर नहीं होगी. आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा उचित समझे जाने वाले किसी भी तरीके से सहायता करने के लिए तैयार और इच्छुक है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की "चुप्पी और निष्क्रियता" ने मणिपुर को अराजकता में धकेल दिया है.
CM से इस्तीफे की मांग
बता दें कि मणिपुर करीब ढाई महीने से नस्लीय हिंसा की चपेट में है. इस हिंसा में दो समुदाय कुकी और मैतेई शामिल हैं. मणिपुर में नस्लीय संघर्ष की वजह से हजारों लोग अभी तक विस्थापित हो चुके हैं. ताजा घटना में एक समुदाय दूसरे समुदाय की एक महिला को निर्वस्त्र कर कहीं ले जा रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाओं को निर्वस्त्र कर पुरुषों की भीड़ उनको कहीं ले जा रही है. इस भीड़ में उनको ले जा रहे कई व्यक्ति उनके निजी अंगो को छू रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से इस्तीफा मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Floods: दिल्ली को डुबोने के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार, BJP नेता का सबूतों के साथ बड़ा दावा, जानें पूरा मामला