AAP नेता मनीष सिसोदिया की दिल्लीव्यापी पदयात्रा टली, जानें क्या है वजह?
Manish Sisodia News: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की पदयात्रा आज से शुरू होने वाली थी, लेकिन इसे फिलहाल टाल दिया गया है.
Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया की आज से शुरू होने दिल्लीव्यापी पदयात्रा टल गई है. स्वतंत्रता दिवस की वजह से सुरक्षा और सतर्कता कारणों से दिल्ली पुलिस के निवेदन पर ये यात्रा टली है. अब मनीष सिसोदिया की पदयात्रा शुक्रवार 16 अगस्त से शुरू होगी. दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इसको लेकर जानकारी दी है.
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत मनीष सिसोदिया की पदयात्रा से करेगी, जो सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचेगी. शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी शामिल हुईं.
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आप के संगठन महासचिव और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि सिसोदिया हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रचार करेंगे, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पाठक ने कहा था कि सिसोदिया की पदयात्रा लोगों को काम में बाधा डालने और उन्हें परेशान करने की भाजपा की 'प्रवृत्ति' के बारे में बताएगी.
संदीप पाठक ने कहा, "बैठक में यह संकल्प लिया गया कि विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी को तोड़ने की भाजपा की साजिशों को हराने के लिए लड़ा जाएगा, जो सफल नहीं होने वाली है. पार्टी को तोड़ना असंभव है."
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी तैयार है और दिल्ली के लोग भी भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं ताकि वह देश में कहीं और चुनाव जीतने और पार्टियों को तोड़ने के लिए "गंदी राजनीति" करने की हिम्मत न कर सके. पाठक ने कहा कि चुनावी राज्य हरियाणा में आप पहले ही 45 जनसभाएं कर चुकी है और अब राज्य के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में बड़ी जनसभाएं की जाएंगी.
ये भी पढ़ें
तानाशाही के खिलाफ AAP का डीपी कैंपेन 'सत्यमेव जयते', आतिशी बोलीं- 'BJP की...'