Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. आम आदमी पार्टी ने भी अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी और केंद्र को घेरा है. उन्होंने कहा है कि उनके पास सीबीआई और ईडी है लेकिन हमारे पास ईमानदार कार्यकर्ता हैं.


आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, ''दिल्ली का विधानसभा चुनाव अब बहुत नज़दीक है. सामने वालों के पास पैसा भी है, मीडिया भी है, CBI और ED भी है. हमारे पास तो सिर्फ एक चीज़ है- हमारे कट्टर, ईमानदार वालंटियर्स. पिछले दस साल में हमारे वालंटियर्स की बदौलत हमने हर मुश्किल को पार किया है






अरविंद केजरीवाल को फिर से लाने के लिए आपकी जरुरत-सिसोदिया


उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी को फिर से लाने के लिए, शिक्षा क्रांति को और आगे बढ़ाने के लिए, दिल्ली में आज आपकी जरुरत है. 'फिर लाएंगे केजरीवाल' आपका इंतज़ार है.'' उन्होंने ये भी कहा, ''हम सभी लोग जनसंपर्क में लगे हुए हैं. लोगों के बीच जा रहे हैं. पदयात्राओं में जा रहे हैं. खुद अरविंद केजरीवाल जी और मैं भी पदयात्राओं में जा रहा हूं. 


अरविंद केजरीवाल की लोग खूब तारीफ करते हैं- मनीष सिसोदिया


दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, ''लोग अरविंद केजरीवाल जी की खूब तारीफ करते हैं कि पिछले दस साल में मुख्यमंत्री रहते हुए जितना काम अरविंद केजरीवाल ने किया है उतना काम किसी ने नहीं किया. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के लिए काम किया. महिलाओं, बुजुर्गों, हर तबके के लोगों, गांव और झुग्गियों को लेकर जिस तरह का काम अरविंद केजरीवाल ने किए हैं, ऐसा काम कभी कोई करता नहीं है.''


अरविंद केजरीवाल को खत्म करना चाहती है बीजेपी- सिसोदिया


लोग अरविंद केजरीवाल के काम से काफी खुश हैं. खासकर जब मैं पदयात्राओं में जाता हूं तो लोग बताते हैं कि कैसे बच्चे के स्कूल अच्छे हो गए हैं. उनके परिवार का भविष्य बन रहा है. आज बच्चे पढ़ने के लिए फ्रांस, जर्मनी जा रहे हैं. एनडीए में जा रहे हैं. ये सबकुछ अरविंद केजरीवाल के विजन की वजह से हो रहा है. दिल्ली के लोग जितना अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं, उतना बीजेपी इस कोशिश में रहती है कि कैसे केजरीवाल को खत्म किया जाए.'' 


ये भी पढ़ें:


Delhi: AAP और BJP के बीच थमा छठ पूजा विवाद, दोनों पक्षों ने अलग-अलग जगह दिया संध्या अर्घ्य