Manish Sisodia On Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में जमानत पर बाहर आने के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया सक्रिय दिख रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए एनडीए के सहयोगियों को भी नसीहत दी. साथ ही CM केजरीवाल की जल्द रिहाई के लिए विपक्ष से एकजुट होने की अपील की है.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ''जो NDA में नये-नये गये हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं, ये मत सोचना कि सिर्फ़ आम आदमी पार्टी के नेता ही जेल जाएंगे, नंबर उनका भी आएगा.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने आगे दावा करते हुए कहा, ''अगर विपक्ष एकजुट होकर हुंकार भर देगा तो 24 घंटे के अंदर अरविंद केजरीवाल जी भी बाहर आ जाएंगे. ‘तानाशाही भारत छोड़ो’ के लिए हम सब को लड़ना होगा.''
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद शनिवार (10 अगस्त) को बीजेपी और केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''नेताओं को जेल में रखा जा रहा है. दुनिया भर में आतंकवादियों और माफियाओं पर जो क़ानून लगाए जाते हैं, वे यहां नेताओं पर लगाए जा रहे हैं.
सिसोदिया ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि नेताओं को लंबे समय तक के लिए जेल में रखा जा रहा है. यह पूरी तरह से तानाशाही है. उन्होंने कहा कि इस तानाशाही की वजह से देश की आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके शिक्षा और स्वास्थ्य पर खतरा पैदा हो रहा है लेकिन, केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.
ये भी पढ़ें:
जेल से निकलने के बाद सीएम केजरीवाल के परिवार से मिले मनीष सिसोदिया, देखें तस्वीरें