Manish Sisodia Resigns: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सीएम केजरीवाल ने किया स्वीकार
Manish Sisodia Resigned: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. सिसोदिया को सोमवार को ही पांच दिनों की सीबीआई रिमांड में भेजा गया था.
Manish Sisodia And Satyendar Jain Resigns: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मनीष सिसोदिया के पास कई विभागों का जिम्मेदारी थी. सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद उनके विभाग का काम मनीष सिसोदिया ही देख रहे थे. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के 33 विभागों में से 18 विभागों की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया के पास थी. सत्येंद्र जैन नौ महीनों से जेल में बंद हैं. दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्षी दल केजरीवाल सरकार पर पूरी तरह हमलावर हो गए थे. वहीं, सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य मंत्री के पद पर थे. दोनों के इस्तीफे को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा है कि इससे काम नहीं रुकेंगे और बीजेपी (BJP) अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होगी.
बीजेपी ने मांगा सीएम केजरीवाल का इस्तीफा
दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा. मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा, "सुप्रीम कोर्ट की जबरदस्त फटकार से आम आदमी पार्टी की नींद टूटी...आखिरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को देना ही पड़ा इस्तीफा. केजरीवाल नैतिकता के आधार पर इस्तीफा तो आपका भी बनता है." इसे लेकर कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता की जीत हुई, भ्रष्ट मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा. जेल से सरकार चलाने का पाप बंद करना पड़ा. भ्रष्ट मंत्रियों को बचाने की केजरीवाल की सारी कोशिशें फेल हो गईं."
अब तक तीन मंत्रियों का हुआ इस्तीफा
राजेंद्र पाल गौतम, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को मिलाकर अब तक दिल्ली के कुल तीन मंत्री का इस्तीफा हो चुका है. पिछले साल राजेंद्र पाल गौतम ने विवादित बयान के बाद सीएम केजरीवाल को इस्तीफा सौंप दिया था.
ये भी पढ़ें- Manish Sisodia CBI Remand: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, अब क्या होगा AAP का अगला कदम, जानें