Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर 15 वर्षों से काबिज बीजेपी (BJP) को उखाड़ फेंकने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार को बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि अगर एमसीडी का चुनाव जीतने पर 'आप' सुनिश्चित करेगी कि सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान समय पर हो और संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए. सिसोदिया ने गोकलपुर, रोहतास नगर और शाहदरा विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने एमसीडी में बीजेपी के 'कुशासन' को खत्म करने के लिए लोगों से आप को वोट देने की अपील की. 


'बीजेपी-कांग्रेस के पार्षद जीतने पर लड़ते हुए बिताएंगे कार्यकाल'


सिसोदिया ने कहा, 'अगर बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद चुने जाते हैं, तो वे अपना कार्यकाल लड़ते हुए बिता देंगे. विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए लोगों को आप को चुनना होगा. सिर्फ आप पार्षद ही सारा काम करवा सकेगा.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने महीनों तक सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया और दिल्ली को कूड़ा स्थल में बदल दिया. उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कई सफाई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए लेकिन उनका वेतन अब भी लंबित है. उन्होंने वादा किया, 'अरविंद केजरीवाल की पार्टी के एमसीडी की सत्ता में आते ही सभी सफाई कर्मचारियों का वेतन संबंधी मुद्दा सुलझा लिया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'सभी सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलेगा और सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा.'


Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी ने कराया सर्वे, जानें- नतीजे में क्या निकला?


बीजेपी बच्चों को अनपढ़ बनाए रखना चाहती है-मनीष सिसोदिया


सिसोदिया ने आरोप लगाया कि ''बीजेपी बच्चों को अनपढ़ बनाए रखना चाहती है.'' उन्होंने कहा, 'उन्हें गरीब बच्चों की पढ़ाई से भी दिक्कत है. इसलिए उन्होंने एमसीडी के स्कूलों की मरम्मत नहीं कराई और अब वे बेहद जर्जर स्थिति में हैं.' आप के एक और वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने देवली में कहा कि बीजेपी ने एमसीडी को 'सबसे भ्रष्ट विभाग' बना दिया है. दिल्ली में चार दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव से पहले आप के वरिष्ठ नेताओं जैसे मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सुशील गुप्ता, राघव चड्ढा, कैलाश गहलोत, राज कुमार आनंद और पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस ने विभिन्न हिस्सों में कई सभाएं कीं.