Manish Sisodia News: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की है. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में प्रचार करने के लिए उन्होंने अदालत से अंतरिम जमानत की मांग की है. उन्होंने यह मांग ईडी और सीबीआई दोनों मामलों में रखी है. सीबीआई और ईडी की स्पेशल जज कावेरी बावेजा संभवत: आज  (12 अप्रैल) इस पर सुनवाई कर सकती हैं.


मनीष सिसोदिया ने इसके पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत याचिका दाखिल की थी. जिस पर 15 अप्रैल को अगली सुनवाई होनी है. ईडी और सीबीई के मामलों की विशेष जज कावेरी बावेजा ने मामले में संक्षिप्त सुनवाई के बाद समय दिया है. इस संक्षिप्त सुनवाई सिसोदिया के वकील ने ईडी द्वारा दी गई दलील का विरोध किया. 


मनीष सिसोदिया की हिरासत 24 अप्रैल तक बढ़ी
इस दौरान सिसोदिया भी कोर्ट में मौजूद थे. वकील का कहना था कि एजेंसी वही दलील दे रही है जो पहले भी दी जा चुकी है. यही दलील निचली अदालत और सुप्रीम कोर्ट में दी गई है.  मनीष सिसोदिया को ईडी ने पिछले साल आठ घंटे की पूुछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 18 अप्रैल के लिए बढ़ा दिया है. वहीं, सीबीआई वाले केस में उनकी हिरासत 24 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई गई है.


चुनाव को आधार बनाकर सीएम ने भी मांगी रिहाई
बता दें कि इस मामले में सिसोदिया के बाद संजय सिंह और फिर सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया. संजय सिंह को छह महीने बाद बेल मिल गई जबकि सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए जो याचिका दाखिल की थी, उसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया. सीएम केजरीवाल ने भी चुनाव को आधार बनाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर रिहाई की मांग की है. उनकी याचिका पर सोमवार (15 अप्रैल) को सुनवाई की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें'दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश, ये...', AAP की मंत्री आतिशी का केंद्र पर बड़ा आरोप