AAP Leader Arrested: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के दो वरिष्ठ नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद पार्टी की छवि पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा है. इसको देखते हुए बीते दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में विधायकों और अन्य नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि आने वाले समय में पार्टी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में लोगों के घरों तक पहुंच कर उनसे संवाद करेगी और इस मामले में लोगों को सच्चाई बताएगी.



'पार्टी के बढ़ते कद पर लगा ब्रेक'

मनीष सिसोदिया और डॉ. सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद पार्टी के नेता भले ही उनके बचाव में लगातार जुटे हैं और अपने हर संबोधन में इसे बीजेपी की सोची-समझी साजिश बता रहे हैं. हालांकि, उन्हें भी इस बात का अंदाजा है कि इस घटना से पार्टी की छवि को चोट पहुंचा है. लिहाजा, डोर-टू-डोर कैंपेन और जनसंवाद के माध्यम से पार्टी दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में लोगों के घरों तक पहुंचेगी, उनसे संवाद करेगी और इस मामले में अपनी बातों को जनता के सामने रखेगी. 2023 में होने वाले राज्यों के चुनाव और 2024 के सबसे बड़े लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी पार्टी पहले की तरह अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए हर घर पहुंचने का प्रयास करेगी.

लगातार आप को घेर रही बीजेपी

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी प्रदेश संगठन ने शराब घोटाले मामले को पूरे जोर-शोर के साथ उठाया था और अब आप के दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद बीजेपी पूरी तरह से इस मामले को लेकर हावी है. बड़े नेताओं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या जमीन पर चौराहों से लेकर आप दफ्तर तक, जन जागरण अभियान और विरोध प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी आप को लगातार घेर रही है. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि आने वाले समय में इस प्रदर्शन को और आगे बढ़ाया जाएगा. घर-घर जाकर बीजेपी लोगों को आप के इस भ्रष्टाचार मामले से जुड़े विषय को सबको बताने का काम करेगी.


ये भी पढ़ें- AAP नेता को मिली बड़ी राहत, वक्फ बोर्ड भर्ती मामले में अमानतुल्लाह खान समेत 10 लोगों को मिली जमानत