Manish Sisodia Arrest: दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Excise Policy Scam) मामले में सीबीआई (CBI) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi party) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. आप विधायक आतिशी (Atishi) ने कहा, "आज CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. मनीष सिसोदिया जब सुबह CBI दफ्तर जाने वाले थे, तो उन्होंने खुद कहा था कि आज उनकी गिरफ्तारी होने वाली है. कौन है मनीष जिन्होंने दिल्ली के स्कूलों का कायापलट किया. सरकारी स्कूल को बेहतर बनाने का काम किया."
आतिशी ने आगे कहा, "मनीष सिसोदिया ने सैकड़ों गरीब बच्चों को IIT -JEE में भेजा है. BJP बोल रही है कि 10 हजार करोड़ का घोटाला किया है. कहां है ये हजारों करोड़ रुपये. कहां क्या मिला है उनके खिलाफ. एक साल की जांच के बाद भी कुछ नहीं मिला." उन्होंने कहा, "आज ये गिरफ्तारी किसी पॉलिसी से नहीं जुड़ी हुई है. मनीष सिसोदिया की ये गिरफ्तारी AAP और केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से जुड़ी हुई है.
हम डरने वाले नही हैं: आतिशी
आप विधायक ने कहा, "बीजेपी को AAP और केजरीवाल से डर लगता है, इसलिए अपनी एजेंसियों के जरिए ये कोशिश की जा रही है कि AAP को खत्म कर दिया जाए, लेकिन हम डरने वाले नही हैं. एक को गिरफ्तार करोगे, हजार मनीष सिसोदिया पैदा होंगे." इससे पहले आप सांसद संजय सिंह ने भी ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा और कहा, 'मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है. आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नही किया मोदी, भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा. एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी.'
ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI का एक्शन