AAP On Manish Sisodia Arrested: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने थोड़ी देर में ही दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आप के विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कहा है कि बीजेपी (BJP) का नाश आम आदमी पार्टी के हाथों होगा. दुनिया में मनीष सिसोदिया की चर्चा होती है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बीजेपी के सत्ता का अंत करेंगे. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. केन्द्र सरकार के आदेश पर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है. एजेंसी बीजेपी के मुख्यालय में लिखी स्क्रिप्ट के अनुसार काम कर रहा है. सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला.


सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "सोमवार को कोर्ट सीबीआई से पूछेगा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ क्या सबूत है. चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था. अगले सप्ताह सिसोदिया को बजट पेश करना था. उनके पास 22 मंत्रालय है." इसके अलावा उन्होंने कहा, "हम लोगों ने एक साल पहले ही ये बताया था कि सत्येन्द्र जैन गिरफ्तार होने वाले हैं. बीजेपी ने कहा AAP झूठ बोल रही है. फिर आपने देखा जैन गिरफ्तार हो गए. हमने कहा सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने वाले हैं और फिर बीजेपी ने कहा झूठ बोल रहे हैं और आज सभी ने देख लिया कि उनको गिरफ्तार कर लिया गया.


कोई एजेंसी ठीक से काम नहीं कर रही: आप विधायक


आप विधायक ने कहा, "कोई एजेंसी ठीक से काम नहीं कर रही है. सब इशारों पर काम कर रही है. एजेंसी बीजेपी के प्रकोष्ठ बन कर रह गई है. कोई सबूत और जायदाद नहीं मिली, मगर गिरफ्तारी कर दी गई. ये कह रहे हैं कि मनीष सिसोदिया सहयोग नहीं कर रहे हैं. कल कोर्ट में पूछा जाएगा कि क्या डॉक्यूमेंट है. CBI कहेगी कुछ खास तो नहीं है, लेकिन ये सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए इनकी कस्टडी दे दीजिए. फिर आगे कस्टडी बढ़ाने की मांग करते रहेंगे. फिर कहेंगे कि ये आदमी बाहर जाएंगे तो ये किसी पर दबाव डाल सकते हैं, इसलिए इन्हें न छोड़ा जाए और उनके तिहाड़ जेल भेज दिया जाए."


सीबीआई हेडक्वार्टर में ही होगा सिसोदिया का मेडिकल चेकअप


इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीबीआई हेडक्वार्टर में ही मनीष सिसोदिया का मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर करीब 10:00 बजे पहुंचेंगे.


ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर CM केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'लोग इसका जवाब...'