Manish Sisodia Arrested: 'आधा कमीशन सीएम केजरीवाल लेते थे', मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर BJP ने साधा निशाना
Manish Sisodia Arrest: दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेस कर आप और सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
![Manish Sisodia Arrested: 'आधा कमीशन सीएम केजरीवाल लेते थे', मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर BJP ने साधा निशाना Manish Sisodia Arrested bjp sambit patra said CM Arvind Kejriwal take half commission Manish Sisodia Arrested: 'आधा कमीशन सीएम केजरीवाल लेते थे', मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर BJP ने साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/cf9155b3d3c1328aae1ab85a8d468ae51677425727785561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Sisodia Arrested: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी की पीसी हो रही है. संबित पात्रा ने कहा, 'शराब मंत्री मनीष सिसोदिया ने शराब का घोटाला किया. मनीष सिसोदिया ने कमीशन के चक्कर में घोटाला किया है. शराब घोटाले में कमीशनखोरी की बदबू आ रही है. शराब के ठेके मोहल्ले में खोल गये थे. अधिक से अधिक शराब की दुकान खोली गई. हमने बार बार मनीष सिसोदिया से सवाल पूछे. आप और केजरीवाल ने आबाकारी नीति को लेकर कभी तकनीकी पहलू को नहीं बताया. आधा कमीशन सीएम अरविंद केजरीवाल लेते थे.'
ये सब कमीशन के लिए किया गया
इसके साथ ही संबित पात्रा ने कहा कि '2014 से पहले सीएम केजरीवाल कहते थे कि हम दिल्ली में मोहल्ले-मोहल्ले जाएंगे, औरतों से पूछेंगे कि आप क्या चाहती हैं? अगर महिलाएं कहेंगी कि शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए तो बंद कर देंगे. आज दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया ने अपने कमीशन के चक्कर में शराब के होलसेल कमीशन को 2 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया, ताकि आम आदमी पार्टी मोटा पैसा कमा सके. कितनी कॉलोनियों में कैसे अधिक से अधिक शराब की दुकानें खोली जा सकें, स्कूल के पास कैसे शराब की दुकानें खोली जो सकें, हमारे पूजा करने के जगह के पास कैसे शराब की दुकानें खोली जा सके, इसका पूरा का पूरा एक षड्यंत्र किया गया है. यह सब केवल कमीशन के लिए किया गया है.'
'पहले शिक्षामंत्री जो शराब घोटाले में जेल गए'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को टेक्निकल सवालों के जवाब देने भली भांति आती है. लगभग 1 साल का समय गुजर गया क्या अरविंद केजरीवाल ने या उनकी टीम में से किसी ने एक्साइज पॉलिसी को लेकर कोई टेक्निकल प्रेस कॉन्फ्रेंस किया? उन्होंने कहा कि सीबीआई और एजेंसियां कोई पॉलिटिकल बॉडी नहीं है. वो तकनीकी चीजों के आधार पर बात करती है. संबित पात्रा के अनुसार जांच के आधार पर मनीष सिसोदिया आरोपी नंबर-1 बने हैं. पूरे विश्व में ऐसा कोई शिक्षा मंत्री नहीं होगा जो शराब के घोटाले में गिरफ्तार किया जा रहा होगा.
ये भी पढ़ें: Delhi: 'काले अंग्रेज देश पर ढा रहे जुल्म और हम दे रहे हैं कुर्बानी', राघव चड्ढा का BJP पर निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)